शिमलाःहिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों का एक दल तीन दिवसीय दौरे पर तिरुपति आंध्र प्रदेश पहुंचा. टीम में पुलिस उप महानिरीक्षक उत्तरी रेंज धर्मशाला सुमेधा द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक ऊना अरजीत सेन ठाकुर, एसडीपीओ ज्वालामुखी तिलक राज, निरीक्षक योगेंद्र सिंह, थाना प्रबंधक अधिकारी थाना कालाअंब, जिला सिरमौर व सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नीलम कुमार, प्रभारी पुलिस चैकी नैना देवी और बिलासपुर शामिल हैं.
शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह किए भेंट
ईओ टीटीडी डॉ. केएस जवाहर रेड्डी, आईएएस ने पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, आईपीएस और टीम का स्वागत किया. वहीं, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों को पारंपरिक शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट किए. संजय कुंडू ने आंध्र प्रदेश पुलिस और तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट द्वारा किए गए स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया.
संजय कुंडू ने कहा कि प्रदेश में कई प्रसिद्ध मंदिर हैं. हिमाचल में माता चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, शक्तिपीठ और बाबा बालक नाथ मंदिर हैं और भारत और विदेशों से कई तीर्थ यात्री यहां पर आते हैं. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि उनके साथ आए पुलिस अधिकारियों की टीम इस अनुभव से सकारात्मक लाभ प्राप्त करेगी. सर्वोत्तम प्रथाओं को सीखेगी और राज्य में इसे लागू करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में एक रिपोर्ट मुख्यमंत्री और जयराम को अवलोकन के लिए प्रस्तुत की जाएगी.
सुरक्षा व प्रौद्योगिकी उपयोग का लिया अनुभव