हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'पिछले चार सालों से प्रदेश सरकार ने नहीं भरा एक भी मेडिकल ऑफिसर डेंटल पद'

हिमाचल प्रदेश डेंटल हेल्थ एंड वेलफेयर सोसायटी (Himachal Dental Health and Welfare Society) ने प्रदेश सरकार पर उनके लिए पिछले चार सालों से एक भी पद न भरे जाने का आरोप लगाया है. सोसायटी के सदस्यों ने प्रदेश सरकार पर उनकी अनदेखी के आरोप भी लगाए. हिमाचल प्रदेश डेंटल हेल्थ एंड वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. श्वेता डोगरा ने कहा की बीते 4 वर्षों में सरकार ने एक भी मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) की पोस्ट नहीं निकाली (Himachal Dentist accused Himachal government) है. जिससे दंत चिकित्सक मायूस है.

Himachal Dental Health and Welfare Society
मेडिकल ऑफिसर डेंटल पद

By

Published : Mar 10, 2022, 6:31 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश डेंटल हेल्थ एंड वेलफेयर सोसायटी ने प्रदेश सरकार पर उनके लिए पिछले चार सालों से एक भी पद न भरे जाने का आरोप लगाया है. सोसायटी के सदस्यों ने प्रदेश सरकार पर उनकी अनदेखी के आरोप भी (Himachal Dental Health and Welfare Society) लगाए. हिमाचल प्रदेश डेंटल हेल्थ एंड वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. श्वेता डोगरा ने कहा की बीते 4 वर्षों में सरकार ने एक भी मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) की पोस्ट नहीं निकाली (Himachal Dentist accused Himachal government) है. जिससे दंत चिकित्सक मायूस है.

उन्होंने कहा कि बीते 4 वर्षों में अनेकों बार विभिन्न स्थानों में वो नेताओं और मंत्रियों से मिले हैं, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन ही मिलते रहे हैं.उन्होंने कहा की हमारी मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है. हमारी मांगों को प्रदेश सरकार अनदेखा कर रही है. मुख्यमंत्री द्वारा 2019 में सदन में पी.एच.सी में 200 नई पोस्ट निकालने की घोषणा की गई थी. लेकिन अभी तक इसपर कोई फैसला नहीं हुआ है.

डॉ. श्वेता डोगरा ने कहा कि मौजूदा बजट सत्र में भी न तो रिक्त पदों को भरने की बात कही गई और न इस आश्वासन पर कोई काम हुआ है.ऐसे में आगामी समय में अगर सरकार फिर भी हमारी मांगों पर गौर नहीं करती है तो आंदोलन के अलावा अब कोई रास्ता नहीं बचेगा. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है

ये भी पढ़ें: कोरोना महामारी और विपक्ष के दुष्प्रचार के बावजूद चार राज्यों में कमल का फूल खिलना बड़ी राजनीतिक विजय: धूमल

ABOUT THE AUTHOR

...view details