शिमला:हिमाचल प्रदेश डेंटल हेल्थ एंड वेलफेयर सोसायटी ने प्रदेश सरकार पर उनके लिए पिछले चार सालों से एक भी पद न भरे जाने का आरोप लगाया है. सोसायटी के सदस्यों ने प्रदेश सरकार पर उनकी अनदेखी के आरोप भी (Himachal Dental Health and Welfare Society) लगाए. हिमाचल प्रदेश डेंटल हेल्थ एंड वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. श्वेता डोगरा ने कहा की बीते 4 वर्षों में सरकार ने एक भी मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) की पोस्ट नहीं निकाली (Himachal Dentist accused Himachal government) है. जिससे दंत चिकित्सक मायूस है.
उन्होंने कहा कि बीते 4 वर्षों में अनेकों बार विभिन्न स्थानों में वो नेताओं और मंत्रियों से मिले हैं, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन ही मिलते रहे हैं.उन्होंने कहा की हमारी मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है. हमारी मांगों को प्रदेश सरकार अनदेखा कर रही है. मुख्यमंत्री द्वारा 2019 में सदन में पी.एच.सी में 200 नई पोस्ट निकालने की घोषणा की गई थी. लेकिन अभी तक इसपर कोई फैसला नहीं हुआ है.