शिमला:सर्दियों के मौसम में भारी बारिश, हिमस्खलन, भूस्खलन और ओलावृष्टि से प्रदेश में 374.21 करोड़ का नुकसान हुआ है. जिसकी भरपाई के लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र से 374 करोड़ की मांग की है.
प्रदेश में सर्दियों के मौसम में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंची केंद्रीय टीम के साथ बैठक में मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने यह मांग रखी. मुख्य सचिव ने कहा कि जनवरी से मार्च 2019 तक भारी बारिश से आई आपदा में प्रदेश भर में 408 लोगों और 207 मवेशियों ने जान गवाई.