शिमलाःकोरोना वायरस की वजह से इस समय कोई भी साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियां नहीं करवाई जा रही हैं. महामारी के कारण लोगों के एक जगह एकत्र होने पर रोक है. ऐसे में साहित्यकारों और कलाकारों को मंच उपलब्ध करवाने के लिए कला व संस्कृति विभाग ने ऑनलाइन गतिविधियां शुरू की है.
इन गतिविधियों की सफलता को देखते हुए ही ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम के इन गतिविधियों को विस्तार दिया जा रहा है. पहले जहां कविता पाठ का आयोजन ऑनलाइन करवाया जा रहा था तो वहीं अब विभाग ने इन गतिविधियों में कलाकारों के साक्षात्कारों को भी शामिल कर दिया है.
हिमकृति नाम से नया कार्यक्रम विभाग की ओर से शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम के माध्यम से ऑनलाइन ही विभाग की ओर से कलाकारों के साक्षात्कार लिए जा रहे हैं. इस माध्यम से जहां कलाकारों को एक प्लेटफार्म दिया जा रहा है तो वहीं लोग भी ऑनलाइन ही कलाकारों से जुड़ रहे है. विभाग की ओर से कई कलाकारों के साक्षात्कार इस कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन किए गए है.