हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में कोरोना वायरस के 266 नए मामले, 268 संक्रमित हुए ठीक

By

Published : Sep 28, 2020, 11:04 PM IST

स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में कोरोना वायरस के 266 केस सामने आए हैं. सोमवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14,457 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3,650 हैं, जबकि कोरोना से 175 लोग अपनी जान गवां चुकें हैं.

himachal corona virus update
himachal corona virus update

शिमला:हिमाचल में कोरोना वायरस से सोमवार को एक साथ 268 लोग स्वस्थ हुए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 3,650 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, सोमवार को प्रदेश में 266 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14,457 पर पहुंच गया है. जबकि 10,607 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है. वहीं, अब तक 175 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 242, चंबा में 122, हमीरपुर में 161, कांगड़ा में 627, किन्नौर में 49, कुल्लू में 192, लाहौल स्पीति में 126, मंडी में 538, शिमला में 483, सिरमौर में 273, सोलन में 532 और ऊना में 305 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

सोमवार को दर्ज किए गए जिलेवार नए केस

बिलासपुर में 15, चंबा में 7, हमीरपुर में 28, कांगड़ा में 70, किन्नौर में 5, कुल्लू में 16, लाहौल स्पीति में 14, मंडी में 14, शिमला में 41, सिरमौर में 28, सोलन में 11 और ऊना में 7 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल 2,89,165 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 2,74,379 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है और 329 लोगों का रिजल्ट आना अभी बाकि है. वहीं, कोरोना से 175 लोग अपनी जान गवां चुकें हैं.

ये भी पढ़ें-Exclusive: PM मोदी के हिमाचल दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर से ईटीवी भारत की खास बातचीत

ये भी पढ़ें-लाहौली वाद्ययंत्रों से होगा PM मोदी का स्वागत, अटल टनल के लोकार्पण समारोह को तैयार हिमाचल

ABOUT THE AUTHOR

...view details