हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोविड-19 फंड में अपनाई जा रही है पारदर्शिता, 81 करोड़ रुपये से अधिक हुआ अंशदान - फंड में अपनाई जा रही है पारदर्शिता

हिमाचल के लोगों ने बढ़-चढ़कर कोविड फंड में योगदान दिया है. राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष में 15 जुलाई, 2020 तक 81,92,62,087 रूपए मिले हैं. इनमें से 18,52,97,033 रुपए इस समय के दौरान विभिन्न जिलों और विभागों को जारी किए गए हैं.

cm jairam on covid19
cm jairam on covid19

By

Published : Aug 2, 2020, 5:40 PM IST

शिमलाःहिमाचल सरकार का कहना है कि रही डिजिटलीकरण प्रणाली अपनाने से विकास और नीति लागू करने के पारदर्शिता और सुशासन बढ़ा है. इससे सरकार की नीतियों की जानकारी आम लोगों तक आसानी से पहुंचती हैं और सरकारी योजनाओं के लागू करने में सुविधा होती है.

ऐसे में कोरोना वायरस के संकट में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण प्रदान करने के साथ-साथ अन्य सभी उपयोगी वस्तुओं जैसे खाद्य वस्तुओं और दवाओं की आपूर्ति के लिए राजस्व विभाग के डिजास्टर मैनेजमेंट सेल द्वारा संचालित एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉंस फंड स्थापित किया गया है. इस फंड में लोगों ने बढ़चढ़ कर अंशदान किया है.

सरकार का कहना है कि एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉंस फंड कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्य द्वारा किए जा रहे प्रयासों में योगदान देने का एक सुरक्षित और कारगर तरीका है और सरकार इस सार्वजनिक निधि के उपयोग के लिए पारदर्शिता से कार्य कर रही है.

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विशेष सचिव डीसी राणा के अनुसार 10 अप्रैल से 15 जुलाई तक विभिन्न दानदाताओं से कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉंस फंड में कुल 81,92,62,087 रुपये मिले हैं. कुल राशि में से 79,72,00,824 रुपये ऑफलाइन और 2,20,61,263. रुपये की राशि ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुई है. इसमें से विभिन्न जिलों, विभागों और संगठनों को 18,52,97,033 रुपये प्रदान किए गए हैं.

इसमें कुल 6,463 व्यक्तियों ने ऑनलाइन और 3,945 व्यक्तियों ने ऑफलाइन माध्यम से अंशदान दिया है. इसमें उद्योगपति, व्यापारी, संगठन, पंचायत, महिला मंडल, व्यक्ति और वे विद्यार्थी भी शामिल हैं, जिन्होंने इस महान कार्य के लिए अपना जेब खर्च का पैसा भी दे कोविड फंड में दान दिया.

कोविड फंड में अंशदान देने वालों में बाबा बालक नाथ ट्रस्ट, हमीरपुर प्रमुख योगदानकर्ता हैं. इन्होंने 6 करोड़ रुपये का अंशदान दिया है. अन्य योगदानकर्ताओं में, राधा स्वामी सत्संग, प्रॉक्टर एंड गैंबल होम प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड, मैन काइंड फार्मा लिमिटेड ने एक करोड़ का अंशदान किया है.

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड, हिमाचल सड़क परिवहन निगम, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम और हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक-एक करोड़ का अंशदान किया है.

कोरोना महामारी में व्यक्ति सुरक्षा उपकरण किट कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रहे विभिन्न विभागों के फ्रंटलाइन वारियरर्स के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच है. इसके लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग को दो करोड़ रुपये, नगर निगम शिमला को एक करोड़ रुपये, हिमाचल प्रदेश होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा को 40 लाख रुपये, निदेशक पशुपालन को 20 लाख रुपये और मुख्य अग्निशमन अधिकारी को पांच लाख दिए गए हैं.

वहीं, होमगार्डों की तैनाती के लिए डीसी कुल्लू को 10,27,000 रुपए, डीसी चंबा को 23,40,000 रुपए, डीसी किन्नौर को 16,50,000 रुपए और पुलिस महानिदेशक को 4,61,80,800 प्रदान किया गया है. सेनिटाइजर, मास्क आदि की खरीद के लिए मंडलायुक्त शिमला को 25 हजार रुपए, सचिवालय प्रशासन विभाग के सचिव को पांच लाख रुपए और नगर निगम आयुक्त, धर्मशाला को 20 लाख रुपए प्रदान किए गए हैं.

लोगों को क्वारंटीन केंद्र पहुंचाने और क्वारन्टीन समय के पूरा होने के बाद वापस घर पहुंचाने के लिए बस सेवा प्रदान करने के लिए डीसी चंबा को 50 लाख रुपए प्रदान किए गए हैं. कोरोना रोगियों के दाह संस्कार के लिए डीसी शिमला को पांच लाख रुपये दिए गए और कोरोना समय के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के लिए मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को 3,18,56,000 रुपये दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-पुलिस कस्टडी में मौत मामला: पूर्व आईजी जहूर हैदर जैदी को जेल में नहीं मिलेगी बी-क्लास सुविधाएं

ये भी पढ़ें-टांडा मेडिकल कॉलेज में आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details