शिमला:हिमाचल में कोरोना वायरस से सोमवार को एक साथ 364 लोग स्वस्थ हुए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 3,573 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, सोमवार को प्रदेश में 290 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14,747 पर पहुंच गया है. जबकि 10,971 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है. वहीं, अब तक 178 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
जिलेवार एक्टिव केस
बिलासपुर में 243, चंबा में 132, हमीरपुर में 160, कांगड़ा में 620, किन्नौर में 49, कुल्लू में 180, लाहौल स्पीति में 117, मंडी में 494, शिमला में 448, सिरमौर में 282, सोलन में 591 और ऊना में 257 कोरोना मामले एक्टिव हैं.
सोमवार को दर्ज किए गए जिलेवार नए केस
बिलासपुर में 19, चंबा में 0, हमीरपुर में 3, कांगड़ा में 34, किन्नौर में 0, कुल्लू में 12, लाहौल स्पीति में 3, मंडी में 14, शिमला में 51, सिरमौर में 23, सोलन में 59 और ऊना में 6 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. सोमवार को चंबा और कुल्लू में कोई केस सामने नहीं आया है.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल 292895 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 277852 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है और 296 लोगों का रिजल्ट आना अभी बाकि है. वहीं, कोरोना से 178 लोग अपनी जान गवां चुकें हैं.
ये भी पढे़ं-अटल टनल से बदल जाएगी हिमाचल की आर्थिक तस्वीर, एडवेंचर टूरिज्म को लगेंगे पंख
ये भी पढे़ं-रोहतांग में मंच तैयार...पीएम का इंतजार, खुलेगा अटल टनल का द्वार