हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दिसंबर के अंत में कम हुआ कोरोना का कहर, इस माह कुल 294 ने गंवाई जान

हिमाचल प्रदेश में 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक कोरोना के 14,703 मामले सामने आए हैं और कुल 294 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं, प्रदेश में बुधवार को 220 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जबकि, मौजूदा समय में हिमाचल में 2796 कोरोना के मामले सक्रिय हैं.

himachal corona virus tracker
himachal corona virus tracker

By

Published : Dec 30, 2020, 11:09 PM IST

शिमला: हिमाचल में दिसंबर महीने के पहले पंद्रह दिनों में कोरोना वायरस के मामलों बढ़ोत्तरी देखने को मिली. वहीं, अगले पंद्रह दिनों में कोरोना वायरस मामलों में धीरे-धीरे आंकड़ा नीचे की ओर घटा है.

प्रदेश में 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक 9,773 मामले सामने आए हैं जबकि अगले 15 दिनों में 4,930 मामले सामने आए हैं. इस तरह प्रदेश में 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक कोरोना के 14,703 मामले सामने आए हैं और कुल 294 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

प्रदेश में कुल 55,114 कोरोना के केस

उधर, हिमाचल प्रदेश में नवंबर महीने में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली थी. नंवबर महीने के पहले 21 दिनों में प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के 11,641 मामले सामने आए थे. 31 अक्टूबर को प्रदेश में कोरोना के कुल 22,059 मामले थे तो तीन सप्ताह के बाद 33,700 पहुंच गया था. साथ ही हिमाचल में अभी कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 55,114 पर पहुंच गया है.

बुधवार को कोरोना के 220 मामले

वहीं, प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 220 मामले सामने आए हैं. प्रदेश में मंगलवार को 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं, मौजूदा समय में हिमाचल में 2,796 कोरोना के मामले एक्टिव हैं.

वहीं, बुधवार को 755 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, कोरोना से अब तक 919 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 51,351 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं.

दिनांक कुल मामले मौतें
01 दिसंबर 709 21
02 दिसंबर 663 11
03 दिसंबर 837 18
04 दिसंबर 578 13
05 दिसंबर 905 13
06 दिसंबर 553 11
07 दिसंबर 739 07
08 दिसंबर 504 14
09 दिसंबर 729 12
10 दिसंबर 773 08
11 दिसंबर 651 20
12 दिसंबर 597 10
13 दिसंबर 424 08
14 दिसंबर 676 12
15 दिसंबर 435 11
16 दिसंबर 484 12
17 दिसंबर 463 10
18 दिसंबर 482 9
19 दिसंबर 385 3
20 दिसंबर 319 6
21 दिसंबर 294 9
22 दिसंबर 332 4
23 दिसंबर 437 5
24 दिसंबर 374 5
25 दिसंबर 304 13
26 दिसंबर 222 11
27 दिसंबर 158 6
28 दिसंबर 242 2
29 दिसंबर 214 4
30 दिसंबर 220 6
कुल 14703 553

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल7,61,753 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से7,05,537 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है और 1102 लोगों के कोरोना जांच की रिपोर्ट अभी आनी बाकि है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details