हिमाचल में कोरोना के मामलों में गिरावट, रविवार को सामने आए 67 केस - हिमाचल कोरोना से मौत
नए साल में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. रविवार को प्रदेश में 67 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 1,830 कोरोना के मामले एक्टिव हैं.
Covid tracker himachal
By
Published : Jan 3, 2021, 10:02 PM IST
शिमला: नए साल में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. रविवार को प्रदेश में 67 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 1830 कोरोना के मामले एक्टिव हैं.
साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 55,686 पर पहुंच गया है. वहीं, रविवार को 433 स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. रविवार को ही हिमाचल में 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.
वहीं, कोरोना से अब तक 932 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 52,876 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 36 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.
जिलावार एक्टिव केस
जिला
कुल सक्रिय मामले
नए मामले
आज इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर
101
00
10
चंबा
87
05
14
हमीरपुर
138
03
37
कांगड़ा
347
19
32
किन्नौर
28
01
03
कुल्लू
56
01
10
लाहौल-स्पीति
40
00
00
मंडी
343
07
193
शिमला
169
05
70
सिरमौर
79
00
03
सोलन
297
10
49
ऊना
145
16
12
कुल मामले
1803
67
433
गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 7,93,172 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से7,37,156 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.