हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नए साल के पहले दिन 193 कोरोना के नए मामले, 412 हुए ठीक - हिमाचल कोविड केस

हिमाचल प्रदेश में वीरवार को प्रदेश में 163 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 2,615 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. हिमाचल में अब तक कुल 7,72,021 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 7,15,032 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

himachal corona virus tracker
himachal corona virus tracker

By

Published : Jan 1, 2021, 10:06 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में साल 2021 के पहले दिन प्रदेश में 193 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 2,394 कोरोना के मामले एक्टिव हैं. बता दें कि साल 2020 के आखिरी पंद्रह दिनों में कोरोना के मामले कम सामने आए.

412 कोरोना से स्वस्थ होकर लौटे घर

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 55,470 पर पहुंच गया है. शुक्रवार को 412 कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. शुक्रवार को ही हिमाचल में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 924 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 52,104 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. अभी भी 36 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेआज इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर 135 05 30
चंबा 117 03 24
हमीरपुर 176 12 08
कांगड़ा 420 46 163
किन्नौर 34 06 03
कुल्लू 66 07 18
लाहौल-स्पीति 36 00 04
मंडी 558 60 39
शिमला 251 20 46
सिरमौर 91 06 34
सोलन 360 05 32
ऊना 150 03 11
कुल मामले 2394 193 412

गौरतलब है कि हिमाचल में अब तक कुल 7,80,439 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से7,24,060 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है और 909 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट अभी आना बाकि है.

ये भी पढ़ें-इस बार 50वां पूर्ण राज्यत्व दिवस रहेगा खास, PM मोदी दे सकते हैं प्रदेश के नाम संदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details