हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बुधवार को हिमाचल में कोरोना के आए 93 मामले, दो ने गंवाई जान - हिमाचल कोरोना से मौत

प्रदेश में बुधवार को 93 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं, बुधवार को 71 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. बुधवार को हिमाचल में 2 व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है. मौजूदा समय में हिमाचल में 830 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 56,689 पर पहुंच गया है.

himachal corona virus tracker
himachal corona virus tracker

By

Published : Jan 13, 2021, 10:15 PM IST

शिमलाःजनवरी महीने में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. बुधवार को प्रदेश में 93 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 830 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 56,689 पर पहुंच गया है. वहीं, बुधवार को 71 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. बुधवार को हिमाचल में 2 व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है.

कोरोना से अब तक प्रदेश 951 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 54,895 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. वहीं, 1 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेबुधवार को इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर 34 01 04
चंबा 30 01 07
हमीरपुर 128 21 02
कांगड़ा 211 29 09
किन्नौर 07 01 01
कुल्लू 24 02 03
लाहौल-स्पीति 05 00 02
मंडी 86 15 12
शिमला 98 03 14
सिरमौर 86 14 11
सोलन 79 03 05
ऊना 42 03 01
कुल मामले 830 93 71

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 8,66,082लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 8,09,214 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 179 लोगों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट अभी आना बाकि है.

ये भी पढ़ें-कोरोना योद्धाओं के सामने थी ये चुनौतियां, सुनें कहानी वॉरियर्स की जुबानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details