हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में कोरोना के 214 नए मामले, पूर्व सीएम शांता कुमार की पत्नी सहित चार की मौत - himachal corona death

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को 214 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जबकि, मौजूदा समय में हिमाचल में 3,338 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. हिमाचल में अब तक कुल 7,52,545 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 6,96,847 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

himachal corona virus cases
himachal corona virus cases

By

Published : Dec 29, 2020, 9:59 PM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण पूर्व सीएम शांता कुमार की पत्नी का निधन हो गया. चार दिन पहले ही उनके कोरोना संक्रमित होने की खबर मिली थी. प्रदेश में मंगलवार को तीन और लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं, मंगलवार को प्रदेश में 214कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

मौजूदा समय में हिमाचल में 3,338 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 54,894 पर पहुंच गया है. वहीं, मंगलवार को 552 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. मंगलवार को हिमाचल में कुल 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 913 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 50,596 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेआज इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर 198 11 31
चंबा 140 10 13
हमीरपुर 214 04 13
कांगड़ा 540 36 71
किन्नौर 35 00 07
कुल्लू 114 03 40
लाहौल-स्पीति 36 07 00
मंडी 640 35 110
शिमला 349 43 181
सिरमौर 121 17 33
सोलन 803 24 29
ऊना 148 24 24
कुल मामले 54,849 214 552

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल7,52,545 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से6,96,847 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details