हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HIMACHAL CORONA UPDATE: पिछले 10 दिनों में कोरोना के 4492 मामले आए सामने, 7 लोगों की मौत - COVID UPDATE OF HIMACHAL PRADESH

देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में के शहरों और गांव में कोरोना का जाल एक बार फिर बिछने लगा (HIMACHAL CORONA UPDATE) है. ऐसे में हम सभी को एक बार फिर सतर्क रहने और अपनी व अपनों की सुरक्षा के लिए कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी है.

HIMACHAL CORONA UPDATE
हिमाचल कोरोना अपडेट

By

Published : Jul 22, 2022, 3:23 PM IST

शिमला:देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने लगा है. वहीं देश का पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. हिमाचल प्रदेश में संक्रमितों का आकड़ा अन्य राज्यों के मुकाबले भले कम हो लेकिन रोजाना 500 से ज्यादा नए केस खतरे की घंटी बजा रहे (HIMACHAL CORONA UPDATE) हैं. पिछले 10 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में एकाएक कोरोना के मामले बढ़े हैं. हालात ये हैं कि महज 10 दिनों में कोविड-19 की पॉजिटिविटी दर 1 फीसदी से 10 फीसदी तक जा पहुंची है. यानी अगर 100 लोगों का कोरोना टेस्ट होता है तो 10 लोग पॉजीटिव आ रहे हैं, जबकि पिछले महीने तक ये संख्य एक या दो थी.

10 दिन में 4 हजार से ज्यादा केस: स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में पिछले 10 दिनों 12 जुलाई से 21 जुलाई शाम 5 बजे तक कुल 36,609 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 4,492 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

वीरवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा.

हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस: हिमाचल प्रदेश में अब तक 2 लाख 92 हजार 266 लोग कोरोना संक्रमित (corona cases increase in himachal) हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 84 हजार 729 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal ) अभी 3,322 हैं. आंकड़ों के मुताबिक बिलासपुर जिले में 127, चंबा में 380, हमीरपुर में 233, कांगड़ा में 758, किन्नौर में 63, कुल्लू में 176, लाहौल स्पीति में 46, मंडी में 523, शिमला में 530, सिरमौर में 242, सोलन में 117, ऊना में 128 मामले सामने आए हैं. बता दें प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कांगड़ा है और सबसे अधिक कोरोना एक्टिव केस भी 758 कांगड़ा में ही है.

हिमाचल में पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें:प्रदेश में पिछले करीब एक हफ्ते से रोजाना कोरोना के 500 नए मामले सामने आ रहे (COVID UPDATE OF HIMACHAL PRADESH) हैं. वहीं प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से लोगों से अपील की जा रही है कि वे कोविड-19 से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतें. हालांकि कोविड-19 के संक्रमण को काबू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपलिंग को भी बढ़ाया गया है और कोरोना की बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है. साथ ही उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है ताकि वे बूस्टर डोज लगाने के लिए आगे आएं.

बता दें, सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जारी सभी पाबंदियां हटा दी गई हैं, लेकिन प्रदेश की जनता को फिर भी अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए मास्क पहनने, हाथों को बार-बार धोने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की आश्यकता है. वहीं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एहतियातन अस्पतालों को भी तैयार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details