शिमला: प्रदेश में मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव आई है. वहीं, कोरोना संक्रमित हुए विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार को स्वास्थ्य खराब होने पर आइजीएमसी शिमला में दाखिल किया गया है. मौजूदा समय में हिमाचल में 2,596 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, मंगलवार को प्रदेश में 222 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 19,357 पर पहुंचा है. वहीं, मंगलवार को 216 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में दो लोगों की कोरोना से जान भी चली गई. वहीं, कोरोना से अब तक 269 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.
जिलेवार एक्टिव केस
बिलासपुर में 146, चंबा में 93, हमीरपुर में 141, कांगड़ा में 242, किन्नौर में 37, कुल्लू में 286, लाहौल स्पीति में 103, मंडी में 502, शिमला में 438, सिरमौर में 194, सोलन में 291 और ऊना में 123 कोरोना मामले एक्टिव हैं.