हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में सोमवार को कोरोना से 22 मौतें, अब तक का एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा - कोरोना से मौत

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को 22 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई है और स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 454 केस सामने आए हैं. सोमवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 34,781 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 6680 है, जबकि कोरोना से 550 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

himachal corona news
himachal corona news

By

Published : Nov 23, 2020, 10:58 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना वायरस से 22 लोगों की मौत हुई है. ये हिमाचल में अब तक का एक दिन में महामारी से मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं, बीते एक सप्ताह में हर रोज दस से ज्यादा लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाई है. कोरोना से अब तक प्रदेश में 550 लोगों की मौत हो चुकी है.

मौजूदा समय में हिमाचल में 6680 कोरोना केस एक्टिव हैं. सोमवार को प्रदेश में 454 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 34,781 पर पहुंच गया हैं और 785 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं और 27,518 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 208, चंबा में 195, हमीरपुर में 404, कांगड़ा में 640, किन्नौर में 80, कुल्लू में 1000, लाहौल स्पीति में 315, मंडी में 1175, शिमला में 1605, सिरमौर में 104, सोलन में 718 और ऊना में 232 कोरोना मामले एक्टिव हैं. वहीं, इस 14 नवंबर से 23 नवंबर तक के मौत के आंकड़ों पर एक नजर डालें.....

दिनांक कुल मौतें एक दिन में हुई मौतें
23 नवंबर 550 22
22 नवंबर 528 19
21 नवंबर 509 18
20 नवंबर 491 11
19 नवंबर 480 12
18 नवंबर 468 13
17 नवंबर 455 12
16 नवंबर 443 8
15 नवंबर 435 9
14 नवंबर 424 8

सोमवार को जिलेवार दर्ज किए गए नए केस

बिलासपुर में 17, चंबा में 6, हमीरपुर में 30, कांगड़ा में 88, किन्नौर में 0, कुल्लू में 60 लाहौल स्पीति में 14, मंडी में 69, शिमला में 40, सिरमौर में 7, सोलन में 90 और ऊना में 33 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 4,90,994 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 4,55,796 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है और 417 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट अभी आना बाकि है.

ये भी पढे़ं-हिमाचल के 4 जिलों में लगा नाइट कर्फ्यू, 31 दिसंबर तक स्कूल बंद

ये भी पढे़ं-हिमाचल में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कोप, केंद्रीय टीम बुधवार को लेगी स्थिति का जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details