हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में शुक्रवार को कोरोना के 482 नए मामले, 5974 एक्टिव केस

By

Published : Dec 18, 2020, 10:34 PM IST

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के शुक्रवार रात नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 482 केस सामने आए हैं और 9 व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है. शुक्रवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 51,625 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 5,974 है, जबकि कोरोना से 855 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

himachal corona tracker
himachal corona tracker

शिमला:हिमाचल में शुक्रवार को कोरोना के 482 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, मौजूदा समय में हिमाचल में 5,974 कोरोना केस एक्टिव हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 51,625 पर पहुंच गया है. वहीं, शुक्रवार को 638 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. शुक्रवार को ही हिमाचल में 9 व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 855 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 44,748 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 306, चंबा में 239, हमीरपुर में 241, कांगड़ा में 947, किन्नौर में 144, कुल्लू में 324, लाहौल स्पीति में 48, मंडी में 1487, शिमला में 937, सिरमौर में 227, सोलन में 848 और ऊना में 226 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

शुक्रवार को जिलेवार दर्ज किए गए नए केस

बिलासपुर में 16, चंबा में 32, हमीरपुर में 28, कांगड़ा में 54, किन्नौर में 32, कुल्लू में 22 लाहौल स्पीति में 2, मंडी में 126, शिमला में 90, सिरमौर में 25, सोलन में 41 और ऊना में 14 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 6,58,733 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 6,05,809 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है और 1299 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट अभी आना बाकि है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में पीएम मोदी सहित कई मंत्रियों से मिले सीएम जयराम, हिमाचल में विकास के लिए मांगा सहयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details