हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार, 6792 एक्टिव केस

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मंगलवार रात नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 435 केस सामने आए हैं और 11 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई है. मंगलवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 50,196 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 6,792 है, जबकि कोरोना से 824 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

himachal corona tracker
himachal corona tracker

By

Published : Dec 15, 2020, 10:48 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 10:58 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा पचास हजार की संख्या पार कर गया है. मौजूदा समय में हिमाचल में 6792 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, मंगलवार को प्रदेश में 435 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

मंगलवार को 576 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में 11 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 824 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 42,531 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है. प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 50,196 पर पहुंच गया है.

जिलेवार एक्टिव केस

प्रदेश में जिलावार कोरोना वायरस के आंकड़ों पर एक नजर डालें तो बिलासपुर में 359, चंबा में 289, हमीरपुर में 252, कांगड़ा में 1061, किन्नौर में 186, कुल्लू में 310, लाहौल स्पीति में 67, मंडी में 1673, शिमला में 1082, सिरमौर में 217, सोलन में 1032 और ऊना में 264 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

बलद्वारा में कोरोना के 14 नए मामले

वहीं, मंगलवार को जिला मंडी के सरकाघाट की तहसील बलद्वारा में 14 कोरोना के मामले सामने आए हैं. इनमें से अकेले बढ़ौन गांव में 9 मामले आने से इस गांव के लोगों में चिंता का माहौल है. एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने बताया कि सभी मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया है. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने और कोरोना से बचाव के नियमों के पालना करने की अपील की है.

मंगलवार को जिलेवार दर्ज किए गए नए केस

बिलासपुर में 25, चंबा में 13, हमीरपुर में 13, कांगड़ा में 63, किन्नौर में 9, कुल्लू में 24 लाहौल स्पीति में 19, मंडी में 120, शिमला में 95, सिरमौर में 2, सोलन में 0 और ऊना में 13 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 6,31,549 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 5,80,001 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है और 1352 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट अभी आना बाकि है.

ये भी पढे़ं-इनकम टैक्स भरने वाले 11,388 लोगों ने हड़प लिए किसान सम्मान निधि के 11.95 करोड़, अब वसूली करेंगे डीसी

ये भी पढ़ें-पहल: शिमला के संजौली कॉलेज की एनएसएस इकाई ने शुरू किया 'पढ़ो और पढ़ाओ' अभियान

Last Updated : Dec 15, 2020, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details