शिमला: हिमाचल में कोरोना की रफ्तार डरा रही है. रोजाना सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार 1 दिसंबर को प्रदेशभर में कोरोना के कुल 709 मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना के चलते मंगलवार को 21 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के कारण हिमाचल में एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौते हैं. हिमाचल में मंगलवार तक कोरोना के कुल मामले 41,227 हो गए. जिनमें से 8218 एक्टिव केस हैं जबकि मरने वालों का आंकड़ा 656 पहुंच गया है.
मंडी, शिमला, कांगड़ा में कोरोना की रफ्तार
वैसे तो प्रदेश के हर जिले में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन शिमला, मंडी और कांगड़ा में कोरोना मानो बेकाबू हो रहा है. खासकर शिमला में कोरोना की रफ्तार सबसे ज्यादा खौफ पैदा कर रही है. अकेले शिमला जिले में बीते कई दिनों से रोजाना 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. नवंबर के महीने में एक दिन में 200 और 300 से भी ज्यादा केस अकेले शिमला जिले से सामने आते रहे. शिमला के अलावा मंडी और कांगड़ा जिले में भी कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ी है.
नवंबर में कोरोना का कहर
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामलों पर नजर डालें तो नवंबर महीने में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया. अकेले नवंबर महीने में ही कोरोना के 18,459 मामले सामने आए. यानि कुल मामलों के करीब 45 फीसदी मामले सिर्फ नवंबर में सामने आए. इस लिहाज से देखें तो मार्च से लेकर 31 अक्टूबर तक हिमाचल में कोरोना के कुल 22,059 मामले थे लेकिन सिर्फ एक महीने के दौरान ये मामले करीब दोगुने हो गए हैं.