शिमला:हिमाचल में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ रहें हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 4,124 कोरोना केस एक्टिव हैं और 130 लोग अपनी जान गवां चुकें हैं. वहीं, मंगलवार को प्रदेश में कोरोना 331 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12,769 पर पहुंच गया है.
वहीं, मंगलवार को 114 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट हैं. आज ही हिमाचल में सात लोगों की कोरोना से जान भी चली गई. जबकि कुल 8,491 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. मंगलवार शाम की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में मंडी जिला की नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार भी पॉजिटिव पाए गए हैं.
जिलेवार एक्टिव केस
बिलासपुर में 248, चंबा में 112, हमीरपुर में 120, कांगड़ा में 688, किन्नौर में 47, कुल्लू में 146, लाहौल स्पीति में 102, मंडी में 611, शिमला में 423, सिरमौर में 398, सोलन में 840 और ऊना में 89 कोरोना मामले एक्टिव हैं.