शिमला:आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रणनीति बनाना शुरु कर दिया है. इसके तहत पार्टी ने वीरवार को शिमला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक (Himachal Congress Working Committee meeting ) आयोजित की. बैठक में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, पुलिस भर्ती पेपर लीक केस के साथ ही भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों को जनता के बीच ले जाने की रणनीति तैयार की गई. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों से एकजुट होकर चुनावों में जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि उप चुनावों की भांति प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को शानदार जीत हासिल करनी है. इसके लिए बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला (Himachal Police paper leak case), भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लोगों के बीच ले जाना होगा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि हम सभी को भाजपा के दुष्प्रचार का मुंह तोड़ जवाब देना होगा. बैठक में विभिन्न नेताओं के विचार सुनने के बाद प्रतिभा सिंह ने उन्हें भरोसा दिया कि पार्टी प्रदेश में जिताऊ उम्मीदवार को ही चुनाव मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि किसी के साथ कोई अन्याय न हो, इसका पूरा खयाल रखा जाएगा.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उदयपुर में आयोजित नव चिंतन शिविर में पारित प्रस्तावों और निर्णयों के साथ कांग्रेस आगे बढ़ेगी. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में आज भाजपा सरकारी धन का दुरुपयोग कर अपनी रैलियां करवा रही है. उन्होंने कहा की भाजपा कुछ भी कर ले, कांग्रेस ने उप चुनाव भी जीते है और आगामी विधानसभा चुनाव भी जीतेगी. मुकेश ने पुलिस भर्ती पेपर लीक मामलें में जांच की लिप्पा पोथी का आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस का इस मामलें में छपाई प्रिंटिंग प्रेस को दोषी करार देने को कांग्रेस पूरी तरह खरिज करती है.
उन्होंने कहा कि पुलिस असली गुनहगारों को बचाने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि उन्हें एसआईटी की जांच पर कोई भरोसा नहीं है. वहीं, अभी तक यह मामला सीबीआई को भी नहीं दिया गया है. मुकेश ने इस पूरे मामलें में मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर अपने पद से त्यागपत्र देने की मांग की है. मुकेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिमला दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार भी पीएम ने प्रदेश को कुछ नहीं दिया और पूर्व में किए हुए वादे भी आज तक पूरे नहीं हुए है.
इससे पूर्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय दत्त, गुरकीरत सिंह कोटली और तजेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने पार्टी पदाधिकारियों से एकजुट होकर आगे आने और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आज की इस बैठक में जो भी भावनाएं व्यक्त की गई हैं उनसे हाईकमान को अवगत करवाया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस महामंत्री सगंठन रजनीश किमटा ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सगंठन मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने सभी से आह्वान किया कि अब चुनाव का समय नजदीक है, ऐसे में सभी को एकजुट होकर आगे आना है.