शिमला:बिजली बोर्ड में ड्राइवर भर्ती मामले में वायरल हो रहे ऑडियो को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है और सरकार पर पेपर बेचने के आरोप लगाए हैं. साथ ही इस मामले की जांच की मांग उठाई है. शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में मीडिया के प्रभारी और उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए.
नरेश चौहान ने कहा कि सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल के ड्राइवर के ड्राइवर भर्ती से संबंधित ऑडियो वायरल होने की कांग्रेस ने जांच की मांग की है. बिजली बोर्ड में ड्राइवर के 100 पदों के लिए परीक्षा हुई है, इसको लेकर विधायक के ड्राइवर का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कह रहा है कि परीक्षा देने की कोई जरूरत नहीं है.
नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल की भाजपा (Naresh Chauhan press conference in Shimla) सरकार के समय में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं. इससे पहले सुंदरनगर में ही जेओए का पेपर लीक हो गया था. पहले पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर लीक किया गया. पेपर के लिए करोड़ों के पैसे का लेन-देन किया गया. इस मामले की सीबीआई जांच करने का ऐलान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया था, लेकिन बाद में इसकी जांच से मुकर गए.
उन्होंने कहा कि पेपर लीक होने से जयराम (Naresh Chauhan on Jairam government) की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है. हिमाचल में बेरोजगारों की बड़ी फौज है और पेपर बेच कर भाजपा सरकार द्वारा बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ड्राइवर भर्ती मामले की जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सता में आने पर इन सभी मामलों की जांच करवाएगी.
ये भी पढ़ें-शिमला में एंबुलेंस रोड का काम महिला ने रोका, नगर निगम को लेना पड़ी पुलिस की मदद