हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं रामलाल ठाकुर, पार्टी बात कर नाराजगी को करेगी दूर: नरेश चौहान - Naresh Chauhan on Ramlal Thakur resignation

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक रामलाल ठाकुर ने भी कांग्रेस उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर पार्टी को बड़ा झटका (Ramlal Thakur resigns) दिया है. वहीं कांग्रेस नेताओं द्वारा रामलाल ठाकुर से बात कर उनकी नाराजगी दूर करने की बात कही जा रही है. कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि रामलाल ठाकुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और विधायक के साथ ही दो बार मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्रदेश के नेतृत्व के साथ-साथ प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला से बात कर उनकी नाराजगी दूर की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

नरेश चौहान
नरेश चौहान

By

Published : Sep 16, 2022, 6:05 PM IST

शिमला: चुनावी वर्ष में कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले जहां रोजगार संघर्ष यात्रा के सदस्य से आश्रय शर्मा ने इस्तीफा (Ashray Sharma resigns) दिया. वहीं, अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक रामलाल ठाकुर ने भी कांग्रेस उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर पार्टी को बड़ा झटका (Ramlal Thakur resigns) दिया है. हालांकि अभी तक उनका इस्तीफा कांग्रेस कार्यालय नहीं पहुंचा है. वहीं कांग्रेस नेताओं द्वारा रामलाल ठाकुर से बात कर उनकी नाराजगी दूर करने की बात कही जा रही है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष और मीडिया विभाग के अध्यक्ष नरेश चौहान (Himachal Congress Vice President Naresh Chauhan) ने कहा कि उन्हें भी अभी सोशल मीडिया से रामलाल ठाकुर के इस्तीफे की जानकारी मिली है. उन्होंने रामलाल ठाकुर से संपर्क करने का प्रयास किया था. लेकिन उनसे बात नही हो पाई. उन्होंने कहा कि रामलाल ठाकुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और विधायक के साथ ही दो बार मंत्री रह चुके हैं. वे कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और उन्होंने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा क्यों दिया है? इसको लेकर उनसे बात की जाएगी.

कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान.

उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्रदेश के नेतृत्व के साथ-साथ प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला से बात कर उनकी नाराजगी दूर की जाएगी. उन्होंने कहा कि ये कोई गंभीर बात नहीं है. रामलाल ठाकुर छात्र राजनीति से कांग्रेस के साथ जुड़े हैं और उन्होंने काफी लंबी पारी खेली है. ऐसे में उनसे बात कर मामला सुलझा लिया (Naresh Chauhan on Ramlal Thakur resignation) जाएगा. बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव अब नजदीक हैं और ऐसे में कांग्रेस के नेताओं द्वारा अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलने से कांग्रेस को नुकसान झेलना पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि रामलाल ठाकुर पार्टी द्वारा अनदेखी से नाराज चल रहे थे. जिसके चलते उन्होंने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में रो पड़े पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, हिमाचल कांग्रेस उपाध्यक्ष पद से इस्तीफे का ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details