शिमला: चुनावी वर्ष में कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले जहां रोजगार संघर्ष यात्रा के सदस्य से आश्रय शर्मा ने इस्तीफा (Ashray Sharma resigns) दिया. वहीं, अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक रामलाल ठाकुर ने भी कांग्रेस उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर पार्टी को बड़ा झटका (Ramlal Thakur resigns) दिया है. हालांकि अभी तक उनका इस्तीफा कांग्रेस कार्यालय नहीं पहुंचा है. वहीं कांग्रेस नेताओं द्वारा रामलाल ठाकुर से बात कर उनकी नाराजगी दूर करने की बात कही जा रही है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष और मीडिया विभाग के अध्यक्ष नरेश चौहान (Himachal Congress Vice President Naresh Chauhan) ने कहा कि उन्हें भी अभी सोशल मीडिया से रामलाल ठाकुर के इस्तीफे की जानकारी मिली है. उन्होंने रामलाल ठाकुर से संपर्क करने का प्रयास किया था. लेकिन उनसे बात नही हो पाई. उन्होंने कहा कि रामलाल ठाकुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और विधायक के साथ ही दो बार मंत्री रह चुके हैं. वे कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और उन्होंने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा क्यों दिया है? इसको लेकर उनसे बात की जाएगी.