शिमला: पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में 171 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस महानिदेशक अपनी और अपने विभाग की पीठ थपथपा रहे हैं. बीते दिन पुलिस प्रमुख संजय कुंडू ने बाकायदा पत्रकार वार्ता कर एसआईटी द्वारा की गई कार्रवाई का लेखा जोखा रखा. लेकिन कांग्रेस एसआईटी जांच से सहमत नहीं है. प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने पत्रकार वार्ता में (Himachal Congress Vice President Naresh Chauhan) कहा कि पुलिस विभाग ने ही कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा आयोजित करवाई और पेपर सेट किया और प्रिंट करवाया. ऐसे में जब पूरी प्रकिया विभागीय अधिकारियों की ही देखरेख में हुई तो उसी विभाग की एसआईटी से निष्पक्ष जांच की उम्मीदें नहीं की जा सकती हैं.
नरेश चौहान ने कहा कि पेपर लीक केस की जांच मुख्यमंत्री ने (Naresh Chauhan on police paper leak case) सीबीआई से करवाने की बात कही लेकिन अभी तक सीबीआई नहीं आई है. ऐसे में मुख्यमंत्री जो कह रहे हैं, वह भी नहीं हो रहा है. इससे भाजपा सरकार से जनता का विश्वास उठने लगा है. उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस विभाग मामले को दबाने का प्रयास कर रही है, जो कांग्रेस होने नहीं देगी. नरेश चौहान ने कहा कि अगर सीबीआई नहीं आ रही है तो सरकार उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से पूरे केस की छानबीन करवाए. उन्होंने कहा कि बीते दिन डीजीपी ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से ऐसा संदेश देने का प्रयास किया कि पूरा मामला सुलझा दिया गया है जबकि इस मामले में अधिकतर गिरफ्तारी पेपर खरीदने वालों की हुई है.