शिमलाः कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं और मंत्रियों पर कोविड-19 से बचाव के लिए बनाए गए नियमों की उल्लंघना करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने नियमों की उल्लंघना को लेकर बीजेपी नेताओं खिलाफ पुलिस से मामला दर्ज करने की मांग की है.
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर ने कहा कि बीजेपी लोगों के बीच जाने पर समाजिक दूरी के नियम का ख्याल नहीं रख रही है. हाल ही में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा है. पुलिस को बीजेपी के नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहिए.
गंगू राम मुसाफिर ने कहा कि कोविड-19 के संकट काल में बीजेपी के नेता जिस तरह अपनी राजनीति कर रहें हैं, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि वह कोविड-19 से निपटने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है.