शिमला : हिमाचल प्रदेश में हुए उप चुनावों में मिली जीत के बाद कांग्रेस उत्साहित नजर आ रही है और 2022 में जीत का दावा कर रही है. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश्वर चौहान (State General Secretary Maheshwar Chauhan) ने बीजेपी पर निशाना साधा है और कहा कि इन उपचुनावों में कांग्रेस को जीताकर जनता ने हिमाचल में भ्रष्ट बीजेपी सरकार का पतन कर दिया है.
महेश्वर चौहान ने कहा कि भ्रष्ट बीजेपी सरकार को प्रदेश की जनता ने आईना दिखाया है और चारों सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है. उन्होंने दावा किया कि 2022 में भी कांग्रेस की ही जीत होगी और प्रदेश की जनता भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी. महेश्वर चौहान ने कहा कि देश और प्रदेश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी और बढ़ते भ्रष्टाचार से जनता परेशान हो चुकी है.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार (BJP government) को पहला डोज प्रदेश की जनता ने लगा दिया है और अब दूसरा डोज 2022 के आम चुनावों में लगेगा. उन्होंने कहा कि इन चुनावों में बीजेपी ये आरोप लगाती रही कि वीरभद्र के नाम पर कांग्रेस वोट मांग रही है लेकिन बीजेपी ये भूल गई कि पंचायत और नगर निगम के चुनावों में मोदी के नाम पर भाजपा वोट मांगती रही और 'हर-हर मोदी घर-घर मोदी' का नारा लगाती रही.
महेश्वर चौहान ने कहा कि स्व. वीरभद्र सिंह ने पूरे प्रदेश का विकास किया है और कांग्रेस ने वीरभद्र सिंह नहीं बल्कि उनके द्वारा किये विकास के नाम पर वोट मांगे हैं और जनता जानती है कि वीरभद्र सिंह का प्रदेश के विकास में कितना बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इन चुनावों में केवल क्षेत्रवाद के नाम पर वोट मांगे जबकि कांग्रेस ने विकास के मुद्दे और महंगाई को लेकर जनता के बीच गई. महेश्वर चौहान ने कहा कि चारों सीट पर मिली हार के बाद इस सरकार को होश आई है तभी पेट्रोल-डीजल के दाम (petrol diesel price) कम किए हैं लेकिन अभी तक खाद्य तेल और अन्य वस्तुओं के दाम वैसे के वैसे हैं.
ये भी पढ़ें :शिमला डाउनडेल घटनाक्रम: नागरिक सभा ने नगर निगम व वन विभाग को ठहराया जिम्मेदार, सरकार से की ये मांग