हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Himachal Assembly Elections हिमाचल कांग्रेस ने शुरू की चुनावी प्रक्रिया, उम्मीदवारों से मांगे आवेदन

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में अभी भले ही वक्त है, लेकिन कांग्रेस ने चुनावी प्रक्रिया तेज कर दी है. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Congress started the electoral process
हिमाचल कांग्रेस ने शुरू कर दी चुनावी प्रक्रिया

By

Published : Aug 26, 2022, 8:30 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. हालांकि विधानसभा चुनावों में अभी समय है, लेकिन कांग्रेस ने उम्मीदवारों से आवेदन लेने की प्रक्रिया Himachal Congress started the election process) शुरू कर दी है. प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी के उम्मीदवारों से सादे कागज पर या ईमेल के माध्यम आवेदन मांगे हैं.

उम्मीदवार को अपना आवेदन पूरे बायोडाटा के साथ (Congress invites applications from candidates) भेजना होगा. इसमें उम्मीदवार का पूरा नाम, डाक पता, विधानसभा क्षेत्र जहां से चुनाव लड़ना है, जाति, शैक्षणिक योग्यता व अन्य पार्टी से संबंधित पूरे विवरण एवं अनुभव सहित आवेदन करना होगा. इस बार आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है. 2017 में कांग्रेस की ओर से 25 हजार आवदेन शुल्क रखा गया है.

बता दें कि हिमाचल कांग्रेस सगंठन महामंत्री रजनीश किमटा ने बताया कि ऑनलाइन आवदेन 26 अगस्त शाम 5:00 बजे से ईमेल (himachalcongress2022elections@gmail.com) पर या सादे कागज पर 1 सितंबर तक भेजे जा सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया की तारीख खत्म होने के बाद चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य उम्मीदवारों के बायोडाटा देखेंगे. जिसके बाद आगामी प्रक्रिया शुरू होगी. विधानसभा चुनाव में जीत में कहीं कोई कमी न रह जाए इसको लेकर कांग्रेस पार्टी अभी से ही फूंक-फूंक कर कदम आगे बढ़ा रही है.

इससे पहले आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस लगातार कमजोर हो (Congress is gradually weakening) रही है, जो कि देश कि लिए अच्छी बात नहीं है. साल 2014 से अब तक लोकसभा और विधानसभा चुनावों में यही हुआ है. हिमाचल में भी इस साल चुनाव होने हैं, ऐसे में कांग्रेस नेताओं को एकजुट रहना चाहिए. आपस में राय मशवरा करके चीजों को सुधारना (Anand Sharma on Himachal Congress) चाहिए.

ये भी पढ़ें:हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने भंग की 7 ब्लॉक कार्यकारिणी, निर्देश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details