हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस प्रवक्ता का विवादित बयान, कहा- राम का नारा देने वालों के काम रावण जैसे - BJP government accused of corruption

हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता कुशल जेठी ने बीजेपी को लेकर विवादित बयान दिया है. रविवार को राजधानी शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बीजेपी को बकासुर की औलाद करार दिया है. साथ ही यह भी कहा कि राम के नाम का नारा देने वालों के काम रावण जैसे हैं. लोग मंहगाई से परेशान है और इन चुनावों में इस पर मुख्यमंत्री सहित बीजेपी नेता चुप्पी साधे हुए हैं.

himachal-congress-spokesperson-kushal-jethi-gave-controversial-statement-on-bjp
फोटो.

By

Published : Oct 24, 2021, 3:07 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 5:05 PM IST

शिमला:हिमाचल में होने वाले उपचुनाव में नेताओं के जुबानी बोल बिगड़ने लगे हैं. बीते दिनों जहां बीजेपी के विधायक ने मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह पर विवादित बयान दिया था. वहीं, अब कांग्रेस के प्रवक्ता कुशल जेठी ने भाजपा को बकासुर की औलाद करार दिया है. यही नहीं उन्होंने कहा कि राम के नाम का नारा देने वालों के काम रावण जैसे हैं. इसके दो मुंह हैं खाने के और दिखाने के और.

उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता का दुरूपयोग करना जानते है. सरकार जनता के लिए होती है, लेकिन बीजेपी सरकार का प्रयोग करती है. चार साल के इस कार्यकाल में रोजगार देने में ये सरकार पूरी तरह से विफल रही है. प्रदेश के युवाओं में रोजगार देने के बजाय ये सरकार बाहरी राज्यों के लोगों को रोजगार बेचने का काम कर रही हैं.

वीडियो.

उपचुनाव में बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. पहले बीजेपी हर हर मोदी घर-घर मोदी के नारे लगाती थी, लेकिन अब इस नारे को लगाने से परहेज कर रही है. लोग मंहगाई से परेशान है और इन चुनावों में इस पर मुख्यमंत्री सहित बीजेपी नेता चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इन चुनावों में प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार आइना दिखाएगी और कांग्रेस चारो सीटें जीतेगी.

ये भी पढ़ें: मंडी के 'महाभारत' में मीम बना हथियार, पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों पर विक्रमादित्य का जयराम पर चुटीला हमला

Last Updated : Oct 24, 2021, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details