शिमला:हिमाचल विधानसभा चुनाव में (Himachal assembly elections) टिकट आवंटन को लेकर दिल्ली में 15 सितंबर को होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक को स्थगित कर (HP Congress meeting postponed) दिया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं. जिसके चलते यह बैठक स्थगित की गई है. बैठक के लिए पीसीसी की तरफ से जो तैयारियां करनी हैं उसे अंतिम रूप अभी तक नहीं दिया जा सका है. अगली बैठक कब होगी इसकी तिथि अभी तय नहीं की गई है.
पार्टी का कहना है कि इसी महीने बैठक आयोजित कर दी जाएगी. कांग्रेस पार्टी, नवरात्रों में टिकटों की पहली सूची जारी करने की पूरी तैयारी कर चुकी है. बता दें कि स्क्रीनिंग कमेटी के 2 सदस्य उमंग सिंगर और धीरज गुर्जर 4 दिवसीय हिमाचल के दौरे पर थे. उमंग सिंगर मंडी और शिमला संसदीय क्षेत्रों के सभी टिकट आवेदकों से बात कर उनकी राय जान रहे हैं. जबकि धीरज गुर्जर ने कांगड़ा और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के टिकट दावेदारों से 14 सितंबर तक बैठकें करेंगे.