शिमला:हिमाचल विधानसभा चुनावों को (Himachal assembly elections) लेकर टिकट आवंंटन पर कांग्रेस दिल्ली में मंथन करेगी. कांग्रेस की 20 सितंबर को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने जा रही है. हालांकि पहले ये बैठक 15 सितंबर को तय की गई थी. लेकिन हिमाचल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के अस्वस्थ होने के चलते बैठक को स्थगित करना पड़ा था. प्रतिभा सिंह की तरफ से कांग्रेस प्रदेश प्रभारी से 20 सितंबर को बैठक करवाने का समय मांगा गया है. जिसके बाद अब ये बैठक तय कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक (Himachal Congress Screening Committee meeting) तीन चरणों में होगी. 20 से 22 सितंबर तक लगातार तीन दिन यह बैठक करवाने की तैयारी भी चल रही है. स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष दीपा दास मुंशी की अध्यक्षता में ये बैठक होगी. जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहेंगे.