हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

डॉ. राज बहादुर से दुर्व्यवहार पर भड़की कांग्रेस, मंत्री को बर्खास्त करने की उठाई मांग

By

Published : Jul 31, 2022, 12:46 PM IST

डॉ. राज बहादुर के अपमान पर (Doctor Raj Bahadur) हिमाचल के नेताओं और लोगों में भी पंजाब सरकार के खिलाफ भारी रोष है. हिमाचल कांग्रेस ने इस पूरे मामले को निंदनीय करार देते हुए तुरंत डॉ. राज बहादुर से माफी मांगने की मांग की है. पढ़ें पूरा मामला...

डॉ. राज बहादुर से दुर्व्यवहार पर भड़की कांग्रेस,
डॉ. राज बहादुर से दुर्व्यवहार पर भड़की कांग्रेस,

शिमला: बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ साइंसेज (Baba Farid University of Sciences) के वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर से गत दिवस पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ा माजरा द्वारा किए गए दुर्व्यवहार पर कांग्रेस भड़क (Misbehaving with Dr Raj Bahadu) गई है. कांग्रेस ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग उठाई है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले डॉक्टर राज बहादुर (Doctor Raj Bahadur) देश के टॉप स्पाइन सर्जनो में से एक है.

हिमाचल की माटी के इस सपूत की प्रतिभा का देश व विदेश के चिकित्सा जगत ने लोहा माना है और देश के कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से डॉ. राज बहादुर को नवाजा गया है. लेकिन पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जिस तरह उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया, वह बेहद शर्मनाक ही नहीं बल्कि हिमाचल की जनता के स्वाभिमान पर चोट भी है. उन्होंने कहा कि यदि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार के मुखिया भगवंत मान में तनिक भी नैतिकता बची है, तो उन्हें तुरंत अपने इस बिगड़ैल मंत्री को कैबिनेट से बर्खास्त कर देना चाहिए और साथ ही समूचे चिकित्सा जगत के साथ-साथ हिमाचल की जनता से भी माफी मांगनी चाहिए.

राजेंद्र राणा ने (Rajinder Rana On Doctor Raj Bahadur) कहा कि हिमाचल से संबंध रखने वाले डॉ. राज बहादुर ने स्पाइन सर्जरी के क्षेत्र में अपनी विश्वव्यापी पहचान बनाने के साथ-साथ अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है और उन्हें पंजाब में कांग्रेस व अकाली दल की सरकार के दौरान भी पूरा मान सम्मान मिलता रहा है. राजेंद्र राणा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने भाजपा की तरह जुमले दिखाकर पंजाब के लोगों की उम्मीदों को तो तोड़ा ही है. साथ ही हिमाचल के स्वाभिमानी लोगों का भी अपमान किया है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राजेंद्र राणा ने कहा कि अगर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री को तुरंत उनके पद से बर्खास्त नहीं किया गया तो इस मंत्री के हिमाचल में घुसने पर उनका डटकर विरोध किया जाएगा.

वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भी पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा डॉ. राज बहादुर के साथ किए गए अभद्र व्यवहार की कढ़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि डॉ. राज बहादुर ने अपना सम्पूर्ण जीवन मानवता की में समर्पित कर दिया है और उन्होंने अपनी कठिन परिश्रम व मेहनत से इन ऊंचाइयों को हासिल किया है. उन्होंने कहा कि डॉ. राज बहादुर हिमाचल ही नहीं पूरे देश का गौरव है. इनके साथ मंत्री द्वारा इस प्रकार का अभद्र व्यवहार निंदनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details