शिमला:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह ध्रुवीकरण की राजनीतिक कर विपक्षी दलों की तोड़फोड़ कर रही है. उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों के कांग्रेस (Himachal Assembly Election 2022) छोड़ने से न तो पार्टी कमजोर होगी और न ही कार्यकर्ताओं के मनोबल में कोई विपरीत असर पड़ेगा.
प्रतिभा सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन के कांग्रेस छोड़ने और भाजपा में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनके इस फैसले पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने उन्हें आज दिन तक हर स्तर पर पूरा मान सम्मान दिया और आज जब पार्टी को उनकी जरूरत थी व प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में उनका पार्टी को छोड़ना बहुत ही हैरान करता है.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह (Pratibha Singh Reaction on Harsh Mahajan) ने हर्ष महाजन के मान सम्मान में कभी कोई कमी नहीं रखी. उन्होंने कहा कि आज उनका यह कहना कि दिल्ली की तरह प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में मां बेटे का ही राज चल रहा है, उनका यह आरोप बहुत ही गैर जिम्मेदाराना और आपत्तिजनक है.