हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हार से डर रही है भाजपा, इसलिए हर जिले में करवा रही प्रधानमंत्री के दौरे: प्रतिभा सिंह - Pratibha Singh on BJP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भाजपा पर हमला साधा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हार से डर गई है, इसलिए (Pratibha Singh on PM Modi tour) हर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे करवा रही है.

Pratibha Singh on PM Modi tour
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह.

By

Published : Oct 13, 2022, 4:23 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 4:55 PM IST

शिमला:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भाजपा पर हमला साधा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हार से डर गई है, इसलिए हर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे करवा रही है. उन्होंने कहा कि आज देश भर में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर कोई बात नहीं करते. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार हिमाचल प्रदेश से विशेष लगाव होने की बात तो करते हैं, लेकिन इससे हिमाचल को कोई लाभ नहीं मिलता.

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश की (Pratibha Singh on PM Modi tour) जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा से कई उम्मीदें थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल बातें कर वापस लौट गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में विकास की राह को गति दी है. आज प्रदेश भर में जो भी विकास नजर आता है, वह कांग्रेस पार्टी की देन है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रधानमंत्री रहे (Pratibha Singh on BJP) जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का भी हिमाचल प्रदेश से विशेष लगाव था और इसका लाभ स्पष्ट तौर पर हिमाचल प्रदेश को मिलता था. पीएम नरेंद्र मोदी के दौरों से हिमाचल कोई लाभ नहीं होता. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल राजनीतिक दौरे कर रहे हैं. प्रतिभा सिंह ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश का एक साधारण व्यक्ति भी जानता है कि कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश भर में विकास का काम किया है.

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि (Pratibha Singh on PM Himachal Tour) हिमाचल में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो चुकी है. प्रदेश भर में बेरोजगारों का आंकड़ा 14 लाख तक पहुंच गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था. इस हिसाब से अब तक देश में 16 करोड़ नौकरियों का सृजन किया जाना चाहिए था, लेकिन आज देश का युवा बेरोजगार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर कुछ नहीं बोलते.

ये भी पढ़ें-5 साल में फर्जीवाड़े ही कर पाई जयराम सरकार, चुनावों में प्रदेश का हर वर्ग वोट से देगा जवाब: विक्रमादित्य सिंह

Last Updated : Oct 13, 2022, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details