हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फ्लॉप रही PM मोदी की मंडी रैली, फिजूलखर्ची कर कुछ नहीं हुआ हासिल: प्रतिभा सिंह - मंडी में पीएम मोदी की रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युवा संकल्प विजय रैली (Yuva sankalp rally in Mandi) को हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal congress president Pratibha Singh) ने पूरी तरह असफल करार दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम पर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने और करोड़ो रुपये की फिजूलखर्ची करने के आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि पीएम की इस रैली पर फिजूलखर्ची कर प्रदेश की जनता को कुछ हासिल नहीं हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतिभा सिंह
प्रतिभा सिंह

By

Published : Sep 24, 2022, 8:27 PM IST

शिमला:मंडी जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युवा संकल्प विजय रैली (Yuva sankalp rally in Mandi) को हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal congress president Pratibha Singh) ने पूरी तरह असफल करार दिया है. साथ ही इसे एक चुनावी रैली बताया है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम पर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने और करोड़ो रुपये की फिजूलखर्ची करने के आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि आज हुई रैली में प्रधानमंत्री ने युवाओं के लिए ऐसी कोई घोषणा नहीं की जिससे देश प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी पर कोई अंकुश लग पाता.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस रैली (PM modi rally in Mandi) के लिए प्रदेश सरकार ने करोड़ों खर्च किए पर प्रदेश को इससे कुछ भी हासिल नहीं (Pratibha Singh on PM modi rally) हुआ. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार के कार्यकाल में देश-प्रदेश मे जिस प्रकार से बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ा है, उसके लिए भाजपा को युवाओं से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में यह आंकड़ा 12 लाख से ऊपर जा चुका है, जो बहुत ही चिंता की बात है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) से ठीक पहले प्रधानमंत्री की युवा संकल्प विजय रैली मात्र युवाओं को गुमराह करने का एक असफल प्रयास था. उन्होंने कहा कि अब भाजपा प्रदेश में जितनी मर्जी रैलियां कर ले, उसे उससे कोई राजनैतिक लाभ होने वाला नहीं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार उप चुनावों में चार जीरो से भाजपा को पूरी तरह नकार दिया था. अब विधानसभा चुनावों में भी उसे मुंह की खानी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें:'बारिश कर भगवान बोले मोदी जी रुकिए, ये चुनाव जयराम ठाकुर का है आपका 2024 में होगा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details