रामपुर:हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी द्वारा सोमवार को रामपुर में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान इस सम्मेलन में रामपुर विधानसभा क्षेत्र की महिला मंडलों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री, शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहे. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) ने कहा कि महिलाओं को जो मान सम्मान मिल रहा है, वह कांग्रेस की ही देन है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं के उत्थान के लिए कई बेहतरीन कार्य किए हैं, जिससे आज समाज में महिलाएं सर उठा कर रह सकती हैं. उन्होंने कहा कि अब महिलाओं को भी कुछ करने का समय आ गया है, जिसको लेकर उन्होंने सभी महिलाओं से आग्रह किया कि वह आने वाले 2022 के चुनाव (Himachal assembly election 2022) में रामपुर से उम्मीदवार नंदलाल को भारी मतों से विजय बनाएं और कांग्रेस की सरकार के हाथ को मजबूत करें. प्रतिभा सिंह ने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास केवल राजा वीरभद्र सिंह की देन है. यहां पर गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछा हुआ है, जिनका रखरखाव करना भाजपा सरकार का दायित्व था. लेकिन उन्होंने रामपुर के लिए यह जरूरी नहीं समझा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आज सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हैं और इससे रामपुर की जनता परेशान हैं. ऐसे में सभी महिलाएं एकजुट होकर कांग्रेस के लिए कार्य करें.