हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आम आदमी पार्टी की आर्थिक प्रगति में खालिस्तान का बहुत बड़ा हाथ, पन्नू की धमकी हल्के में न ले सरकार: प्रतिभा सिंह - धमकी का ऑडियो वायरल

तपोवन स्थित हिमाचल विधानसभा भवन (himachal assembly tapovan dharamshala) के बाहर खालिस्तानी झंडे (khalistani flag on himachal assembly gate) मिलने और गुरपतवंत पन्नू की धमकी के बाद प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है. वहीं, अब हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सरकार को इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in HImachal) खुद को आम लोग बता रहे हैं, लेकिन उनके पास पैसा कहां से आ रहा है.

pratibha singh on gurpatwant singh pannu viral audio
गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी पर प्रतिभा सिंह की प्रतिक्रिया.

By

Published : May 10, 2022, 6:23 PM IST

शिमला: हिमाचल के धर्मशाला विधानसभा परिसर में खालिस्तानी झंडे मिलने के बाद अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दी गई धमकी का ऑडियो वायरल (gurpatwant singh pannu viral audio) हो रहा है. जिस पर कांग्रेस ने सरकार को इसे गंभीरता से लेने और कार्रवाई की मांग की है.

इसके साथ ही प्रतिभा सिंह ने आम आदमी पार्टी को मिल रही फंडिंग पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in HImachal) खुद को आम लोग बता रहे हैं, लेकिन उनके पास पैसा कहां से आ रहा है, उन्हें इसकी जानकारी देनी चाहिए. उन्होंने शंका व्यक्त की कि इस फंडिंग में पन्नू का बड़ा हाथ हो सकता है.

गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी पर प्रतिभा सिंह की प्रतिक्रिया. (वीडियो)

दरअसल हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal congress president pratibha singh) ने विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत पन्नू की ऑडियो टेप में प्रदेश को दी गई धमकी पर चिंता जताते हुए कहा है कि राज्य सरकार को तुरंत इस पर कठोर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि विदेश में बैठा अलगाववादी देश और प्रदेश को खुली चुनौती दे रहा है और सरकार कुछ नहीं कर पा रही है, जो बहुत ही चिंताजनक है.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि सरकार को तुरंत एक्शन में आना चाहिए और पन्नू जहां भी है, उसे वहां से पकड़ कर लाना‌ चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ समय पूर्व हिमाचल दिवस को लेकर भी पन्नू ने राज्य सरकार को ऐसी ही धमकी दी थी, लेकिन सरकार ने उस समय भी कोई त्वरित‌ कार्रवाई नहीं की और अब फिर से प्रदेश को धमकी दी गई है जो बहुत ही चिंताजनक है.

उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में सतर्क होने की बहुत जरूरत है. ऐसा न हो कि प्रदेश में कोई बड़ी घटना हो और नुकसान हो उसके बाद ही सरकार की नींद खुले. सरकार इन धमकियों को गभीरता से ले. पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जोकि 56 इंच सीने की बात करते हैं, लेकिन विदेश में बैठा खालिस्तानी पन्नू धमकी दे रहा है आखिर उसे क्यों नहीं पकड़ के लाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:पन्नू के कहने से कुछ नहीं होगा, किसी कीमत पर नहीं होने देंगे हिमाचल का माहौल खराब: CM जयराम

ये भी पढ़ें:भड़काऊ वायरल ऑडियो संदेश में पन्नू की ही आवाज, ऐसे हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details