शिमला: हिमाचल के धर्मशाला विधानसभा परिसर में खालिस्तानी झंडे मिलने के बाद अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दी गई धमकी का ऑडियो वायरल (gurpatwant singh pannu viral audio) हो रहा है. जिस पर कांग्रेस ने सरकार को इसे गंभीरता से लेने और कार्रवाई की मांग की है.
इसके साथ ही प्रतिभा सिंह ने आम आदमी पार्टी को मिल रही फंडिंग पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in HImachal) खुद को आम लोग बता रहे हैं, लेकिन उनके पास पैसा कहां से आ रहा है, उन्हें इसकी जानकारी देनी चाहिए. उन्होंने शंका व्यक्त की कि इस फंडिंग में पन्नू का बड़ा हाथ हो सकता है.
दरअसल हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal congress president pratibha singh) ने विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत पन्नू की ऑडियो टेप में प्रदेश को दी गई धमकी पर चिंता जताते हुए कहा है कि राज्य सरकार को तुरंत इस पर कठोर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि विदेश में बैठा अलगाववादी देश और प्रदेश को खुली चुनौती दे रहा है और सरकार कुछ नहीं कर पा रही है, जो बहुत ही चिंताजनक है.