हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राहुल-प्रियंका पर दिए बयान पर प्रतिभा सिंह की सफाई, गांधी परिवार को बताया अपनी फैमिली का हिस्सा

एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू देने के बाद सियासत तेज होने पर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) ने बयान जारी कर अपनी सफाई दी है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्होंने जो बयान दिया, उसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. सफाई उन्होंने कहा है कि वे प्रियंका गांधी और राहुल गांधी (Pratibha Singh statement on Rahul Gandhi) को अपने बच्चों की तरह मानती हैं. इसलिए उनके बयान के गलत तरीके से न लिया जाए. जानिए आखिर प्रतिभा सिंह ने इंटरव्यू में क्या कहा था.

Pratibha Singh on controversial interview
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की सफाई

By

Published : Sep 20, 2022, 9:13 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 9:51 PM IST

शिमला: एक मीडिया हाउस को दिए गए साक्षात्कार के बाद उपजे विवाद पर अब हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) ने बयान जारी किया है. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्होंने साक्षात्कार में जो बात कही, उसे गलत तरीके से समझा गया. प्रतिभा सिंह ने कहा कि गांधी परिवार उनके अपने परिवार की तरह है और वह गांधी परिवार को खुद से अलग नहीं मानती.

हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि अगर बात पार्टी से वफादारी की हो, तो पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 60 साल तक पार्टी के साथ जुड़े रहे. अब वे भी पार्टी की के साथ वफादारी निभा रही हैं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्होंने जो बयान दिया, उसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि वे प्रियंका गांधी और राहुल गांधी (Pratibha Singh statement on Rahul Gandhi) को अपने बच्चों की तरह मानती हैं. उम्र में बड़े होने के नाते वे जिस तरह अपने बच्चों को कोई सलाह देती हैं, ठीक उसी तरह उन्होंने राहुल और प्रियंका (Pratibha Singh statement on Priyanka Gandhi) के लिए भी यह बात कही. प्रतिभा सिंह ने स्पष्ट किया है कि उनके इस बयान को गलत तरीके से नहीं समझा जाना चाहिए.

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की सफाई.

प्रतिभा सिंह ने इंटरव्यू में क्या कहा था:प्रतिभा सिंह का कहना था कि जैसे इंदिरा गांधी, राजीव गांधी व सोनिया गांधी पार्टी जनों की बात सुना करती थीं, वैसे अभी के नेता यानी राहुल गांधी (Pratibha Singh on rahul gandhi) नहीं करते.प्रतिभा सिंह ने अपने इंटरव्यू (Pratibha Singh controversial interview) मेंगुलाम नबी आजाद जैसे नेता के पार्टी छोड़ने पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी नौबत इसलिये आई क्योंकि नाराज नेताओं से बातचीत नहीं की गई. वो लंबे वक्त से नाराज थे, उन्हें बुलाते और उनसे बात करते तो हल निकल आता. प्रतिभा सिंह ने इसे लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तीसरी बार सांसद बने हैं. अब तो उन्हें सीखना चाहिए, अगर वो सीखते तो ये नौबत नहीं आती. प्रतिभा सिंह ने कहा कि मैं उन्हें सलाह नहीं दे रही हूं, लेकिन पार्टी के हित में कह रही हूं कि अगर वो सीखते तो ये नौबत नहीं आती. उनके इस बयान से कांग्रेस में बवाल मचा हुआ है और अब प्रतिभा सिंह इसको लेकर सफाई दी है.

इंटरव्यू के बाद अब डैमेज कंट्रोल के लिए प्रतिभा सिंह ने सोशल मीडिया (Pratibha Singh controversial interview viral) पर लिखा है कि उनके बयान पर तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, लेकिन अब साक्षात्कार का वीडियो भी आ गया है. ऐसे में साफ सुना जा रहा है कि प्रतिभा सिंह क्या कह रही हैं.

ये भी पढ़ें:राहुल-प्रियंका के पास नहीं है सीनियर नेताओं से मिलने का वक्त, ये बयान देकर बुरी फंस गई प्रतिभा सिंह

Last Updated : Sep 20, 2022, 9:51 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details