शिमला: राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की शुरुआत कर दी है. कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलने वाली इस यात्रा का जोर-शोर से स्वागत किया गया. कांग्रेस द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा पर भाजपा द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं और पहले कांग्रेस को पार्टी को एकजुट करने की सलाह दे रहे हैं. इन सवालों पर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) ने पलटवार किया है और अपनी पार्टी की चिंता करने की नसीहत दी है.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा के नेता अपनी पार्टी के बारे में सोचें (Pratibha Singh attacks on BJP) कांग्रेस को क्या करना है वो कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व तय करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो यात्रा शुरू की गई है और राहुल गांधी ने इसकी शुरुआत की है. ये यात्रा कन्याकुमारी से लेकर जम्मू कश्मीर तक चलेगी ओर यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है. यह जो केंद्र में भाजपा सरकार है वो जनविरोधी है और उसके खिलाफ लोग हैं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोगों को एकजुट करने के लिए यह यात्रा शुरू की गई है. पैदल जा कर कांग्रेस के नेता लोगों के बीच जाएंगे और लोग क्या चाहते हैं उसके बारे में बात करेंगे.