शिमला:कांग्रेस ने पंजाब में पहली बार दलित सिख चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने शुभकामनाएं दी. राठौर ने कहा पार्टी हाई कमान का फैसला जनता के पक्ष में और उनके फैसले का आदर करना चाहिए. साथ ही आने वाले चुनाव में कांग्रेस को इससे लाभ मिलेगा. पंजाब की आबादी का लगभग 32 फीसदी दलित है, जिसको देखते हुए कांग्रेस के नेतृत्व ने ये काफी सोच विचार के बाद फैसला लिया गया.
पंजाब में दलित मुख्यमंत्री बना कर कांग्रेस ने पेश की मिसाल: कुलदीप सिंह राठौर - punjab new cm Charanjit Singh Channi
हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब में दलित सिख चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाकर मिसाल पेश की गई. वहीं, उन्होंने आशा जताई कि वहां आने वाला विधानसभा चुनाव पार्टी एकता के साथ लड़कर जीत वापस हासिल करेगी.
कुलदीप सिंह राठौर
वहीं, कुलदीप राठौर ने कहा कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने ये फैसला काफी मनन और सोच विचार कर लिया गया. इसका सभी को स्वागत करना चाहिए. यह फैसला लेकर दलितों को कांग्रेस ने अभिमान दिया. विश्वास है कि पंजाब में कांग्रेस एकजुट हो कर आने वाला चुनाव लड़ेगी और वापस जीतेगी.
ये भी पढ़ें :PM से जल्द करवाया जाएगा बल्ह एयरपोर्ट का शिलान्यास: CM जयराम