शिमलाः हिमाचल प्रदेश में हुए नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी में जीत को लेकर दावे किए जा रहे हैं. बीजेपी ने जहां 70 फीसदी सीटें जीतने का दावा किया है. वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी पर झूठ बोलने के आरोप लगा कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने के आरोप लगाए हैं और बीजेपी अध्यक्ष को जीते हुए उम्मीदवारों की सूची जारी करने की चुनौती दी है.
बीजेपी का सूपड़ा साफ
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर कहा कि नगर निकाय के चुनावों में शिमला, मंडी, सोलन सहित कांगड़ा में पूरी तरह से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है. मंडी जिला में भी कांग्रेस ने अपना परचम लहराया है.
बीजेपी ने जारी नहीं की उम्मीदवारों की सूची
राठौर ने दावा किया कि 18 नगर निकाय में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जीतें हैं और चार नगर निकाय में निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं, जबकि 5 नगर निकायों में बराबरी पर है, लेकिन अब बीजेपी निर्दलीय और कांग्रेस के पार्षदों को प्रलोभन देकर अपनी और मिलाने का प्रयास कर रही है. जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में बार्दश्त नहीं करेगी.
राठौर ने कहा कि बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. बीजेपी जोड़-तोड़ में जुटी है और निर्दलीय उम्मीदवारों को मिलाकर नगर परिषद बनाने की कोशिश कर रही है उसके बाद लिस्ट जारी करेगी.
कांग्रेस ने बीजेपी को दी चेतावानी
राठौर ने कहा कि हकीकत में प्रदेश की जनता ने जयराम ठाकुर के कार्यकाल को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के मंत्री और अधिकारी कांग्रेस के भी कई पार्षदों को फोन कर उन्हें प्रलोभन दिया जा रहा है, जो कि लोकतंत्र के पूरी तरह से खिलाफ है. उन्होंने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि वे अपनी सीमाओं को न लांघें.
चार नगर निगम के चिन्ह पर करवाए चुनाव
राठौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निकाय और जिला परिषद के चुनावों को प्रभावित करने में बीजेपी सरकार लगी है. जबकि ये चुनाव चिन्ह पर नहीं होते है. बावजूद इसके बीजेपी ने अपने कार्यालय से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि सरकार चार नगर निगम में होने वाले चुनावों को पार्टी चिन्ह पर करवाए. कांग्रेस उसमें बीजेपी को उसका असली चेहरा दिखा देगी.
ये भी पढ़ें:18 नगर पंचायत और 24 नगर परिषदों में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने लहराया जीत का परचम: सुरेश कश्यप