हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

केंद्रीय बजट को राठौर ने बताया आंकड़ों का मायाजाल, कहा: सत्ता वापसी भाजपा के लिए 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' - सुरेश भारद्वाज पर कुलदीप राठौर

केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर अब कांग्रेस (Kuldeep Rathore on Union Budget) अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बजट को महज आंकड़ों का मायाजाल बताते हुए इसे पूरी तरह जन विरोधी करार दिया है. उन्होंने कहा कि बजट में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है और इसमें आम जनता के लिक कुछ नहीं है.

Himachal Congress President Kuldeep Rathore
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर

By

Published : Feb 2, 2022, 4:26 PM IST

शिमला:केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर कांग्रेस हमलावर (Kuldeep Rathore on Union Budget) हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्रीय बजट को महज आंकड़ों का मायाजाल बताते हुए कहा कि यह बजट पूरी तरह जन विरोधी है. उन्होंने कहा कि बजट में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है. केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने इसे लोक लुभावना बजट बताया.

उन्होंने कहा कि बजट पूरी तरह दिशाहीन है. इस बजट से न तो देश की अर्थव्यवस्था में ही कोई सुधार होगा और न ही देश की विकास दर हासिल होगी. उन्होंने कहा कि इस बजट से हिमाचल प्रदेश को काफी उम्मीदें थी. सेब आयात शुल्क बढ़ाने और कोविड से पर्यटन कारोबार चौपट हो गया है. इसके अलावा बजट से रेल विस्तार सहित काफी उम्मीदें थी. लेकिन, केंद्र सरकार ने हिमाचल के लोगों को निराश किया है.

बजट पर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर की प्रतिक्रिया..

कुलदीप राठौर ने कहा कि इस बजट में गरीब की नौकरीपेशा की जेब खाली करने और मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं करने का किया है. वहीं, किसान के लिए भी यह बजट निराशाजनक रहा है. इस बजट से युवाओं की आशा टूटी है, खपत बढ़ाने के लिए छोटे उद्योग के विकास को कुछ नहीं दिया गया है. वहीं, मंत्री सुरेश भारद्वाज के बयान पर कुलदीप राठौर ने पलटवार करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में 2022 में भाजपा की सरकार बनने के दावे मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं.

उन्होंने कहा कि उप चुनावों में जिस तरह से भाजपा (Kuldeep Rathore on Suresh Bhardwaj) को हार मिली है, वैसे ही 2022 के विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) में भी जनता भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर बंदिशों में छूट मिलने के बाद कांग्रेस कार्य्रकमों में तेजी लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:ऊना में उद्योग विभाग ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत लगाया लोन मेला

ABOUT THE AUTHOR

...view details