शिमलाः प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में घोटाले के मामले में राजीव बिंदल के बीजेपी अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है और घोटाले की जांच सिटिंग जज से करवाने की मांग कर रहा है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने वीरवार को शिमला में प्रेसवार्ता कर सरकार पर हमला बोला और विजिलेंस की जांच पर सवाल खड़े करते हुए इस मामले की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की मांग की.
उन्होंने कहा कि न्यायिक जांच होने से सच जनता के सामने आएगा और मुख्यमंत्री की विश्वसनीयता भी बनी रहेगी. कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही सेनिटाइजर और पीपीई किट में भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही थी और अब ये आरोप सच साबित हो रहे हैं.
कोरोना माहमारी के दौरान इस तरह के भ्रष्टाचार से हिमाचल की छवि देश भर में खराब हुई है. कोरोना के इस संकट के समय मे सभी लोग कोविड फंड में दान कर रहे हैं ताकि सरकार इस महामारी से लड़ सके, लेकिन सरकार में भ्रष्टाचार हो रहा है.