शिमलाः हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भी कांग्रेस की कमान गांधी परिवार के हाथों में देने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के देश व पार्टी को दिए गए उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए कांग्रेस की मजबूती के लिए गांधी परिवार का इस पद पर बने रहना बहुत ही जरूरी है.
कुलदीप राठौर ने जारी बयान में कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में देश ने लगातार दो बार यूपीए सरकार का सफल संचालन किया. उन्होंने कहा कि देश के विकास में कांग्रेस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और इसमें गांधी परिवार की विशेष भूमिका रही है.
कुलदीप राठौर ने कहा है कि इस समय जबकि देश गम्भीर चुनौतियों से गुजर रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए सोनिया गांधी या इनके किसी भी परिवार का इस पद पर बने रहना पार्टी व देशहित में है.