शिमलाःहिमाचल में बढ़ रहे मामलों को लेकर कांग्रेस ने जयराम सरकार पर निशाना साधा है और जयराम सरकार को 'रोल बैक गवर्नमेंट' करार दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने हिमाचल में कोरोना से हो रही मौतों और बढ़ रहे मामलों के लिए जयराम सरकार को जिम्मेवार ठहराया है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी विवेक से फैसले नहीं ले पा रहे हैं. जब लॉकडाउन लगाया गया तो लोगों ने पूरा साथ दिया, लेकिन अब जब कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और मौतें हो रही हैं तो ये सरकार लोगों को जिम्मेदार ठहरा रही है जबकि नियमों को ठेंगा मुख्यमंत्री और मंत्री जनसभाएं करते रहे और वहीं से कोरोना फैल रहा है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार में कैबिनेट में फैसले लिए हैं, लेकिन इन फैसलों पर सरकार टिकेगी, इसकी कोई गारंटी नही है. सरकार नए फैसले तो ले रही है, लेकिन कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करवा रही है. बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं हो रहा है और बसों से उतरते ही नियमों की दुहाई दी जा रही है.