शिमला:कांगड़ा के सुलह से कांग्रेस के पूर्व कांग्रेस विधायक जगजीवन पाल के साथ धक्का मुक्की पर कांग्रेस विरोध में उतर आई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता प्रकट करते हुए सुलह विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता जगजीवन पाल के साथ सत्ता से जुड़े कुछ लोगों द्वारा उनके साथ की गई धक्का मुक्की व अभद्र व्यवहार की कड़ी निदा की. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में जंगल राज चल रहा,जहां सत्ता से जुड़े भाजपा के लोग किसी से भी मारपीट कर रहे हैं.
कुलदीप राठौर ने पुलिस की मौजूदगी में कांग्रेस नेता के साथ बदसलूकी करने पर हैरानी जताते हुए कहा है कि इससे साफ है कि ऐसे लोगों को सरकार का पूरा सरंक्षण है. राठौर ने कांग्रेस नेता पूर्व विधायक जगजीवन पाल के साथ हुई बदसलूकी और मारपीट के आरोपी, दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा है कि अगर प्रशासन ने आरोपियों को नहीं पकड़ा तो कांग्रेस सहन नहीं करेगी और इसके खिलाफ आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगी.