रामपुर बुशहर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि बड़े व्यापारियों की मिलीभगत के चलते सेब बागवानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों और तीन नए कृषि कानूनों का खामियाजा बागवानों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों व बागवानों के हक की निर्णायक लड़ाई लड़ेगी. कुमारसेन के बीथल में अडानी के कोल्ड स्टोर के समक्ष सेब बागवानों के धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बागवानों की पूरी तरह से अनदेखी की.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने बागवानों का हर स्तर पर शोषण ही किया. सरकार ने पहले जो बागवानों को कीटनाशक, फफूंदनाशक पर जो अनुदान देती थी, उसे भाजपा सरकार ने बंद कर दिया. सरकार ने इस बार स्पष्ट किया था कि प्राकृतिक आपदा के चलते इस बार कार्टन के मूल्यों में कोई वृद्धि नहीं होगी, बावजूद इसमें 25 से 30 रुपए की वृद्धि की गई. उन्होंने कहा कि बागवानों को एक पेटी पर लागत 400 रुपए के आसपास पड़ रही और अब बाजार में इसी भाव से बेचना पड़ रहा है.
सेब के भाव में एका एक इतनी गिरावट बागवानों के खिलाफ कोई बड़ा षडयंत्र है. राठौर ने कहा कि प्रदेश में बागवानी विभाग एक ऐसे नेता को दिया गया जिनका इस बारे न तो कोई अनुभव और न ही बागवानी में कोई रुचि है. पूर्व कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में बागवानी विकास के लिये 1134 करोड़ का एक बहुत ही उपयोगी प्रोजेक्ट लाया था. इसके तहत सेब मंडियों का निर्माण विस्तार कोल्ड स्टोरेज का निर्माण आदि प्रमुख था, पर वर्तमान सरकार ने इस पैसे को डायवर्ट कर अन्य कार्यों में खर्च कर दिया गया और प्रोजेक्ट खटाई में डाल दिया.