शिमलाःकिसान आंदोलन के समर्थन में हिमाचल में कांग्रेस पदयात्रा का आयोजन कर रही है. शिमला जिला में भी कांग्रेस 23 फरवरी को गुम्मा से छैला तक पदयात्रा करने जा रही है. इस पदयात्रा में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, शिमला जिला के विधायक, पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. इस दौरान जहां किसानों को कृषि कानूनों के प्रभावों के बारे में बताया जाएगा, वहीं लोगों को भी इन बिलों के बारे में जागरूक किया जाएगा.
बीजेपी ने किसानों का अपमान किया
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि नए कृषि कानून किसान विरोधी है और कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती है. राठौर ने कहा कि भाजपा का कहना है कि यह आंदोलन कुछ किसानों का है. बीजेपी के इस बयान से पूरे देश के किसानों का अपमान हुआ है. कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और किसानों के समर्थन में प्रदेश भर में पदयात्रा निकालने जा रही है. शिमला जिला में भी 23 फरवरी को गुम्मा से पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है.
जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है
राठौर भाजपा के कार्यसमिति की बैठक पर निशाना साधा.राठौर ने कहा कि प्रदेश से जुड़े मसलों पर कोई चर्चा होती, महंगाई, बेरोजगारी और प्रदेश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था से उभरने के उपाय पर बैठक में चर्चा होती, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि भाजपा मिशन रिपीट को लेकर मंथन कर रही है, जबकि प्रदेश की जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है.
सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर नड्डा ने नहीं की चर्चा
राठौर ने कहा कि जयराम ठाकुर भाजपा सरकार के रिपीट होने का सपना छोड़ दें. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने अब तक जो भी चुनाव जीते हैं, क्षेत्रवाद और संप्रदाय के नाम पर एक दूसरे को लड़ा कर ही जीते हैं. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि क्या उन्होंने कोरोना के इस काल में प्रदेश भाजपा सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर कोई चर्चा की. इसके चलते प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को पद से हाथ धोना पड़ा था. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के समय में भाजपा ने लोगों की कोई मदद नहीं की जबकि कांग्रेस ने लोगों को राशन बांटने के अलावा अस्पतालों में जरूरी उपकरण भी दिए हैं.
कार्यसमिति की बैठक में हुए खर्च का मांगा हिसाब
धर्मशाला में बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में खर्च का कांग्रेस ने हिसाब मांगा है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बीजेपी से सवाल किया कि इस कार्यक्रम में खर्चा सरकार ने किया है या भाजपा ने. उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग मंदी से परेशान हैं और दूसरी तरफ भाजपा सम्मेलन और अपने आलीशान कार्यालय बनाने में लगी है.
नगर निगम के चुनाव पार्टी चिन्ह पर करवाने की मांग
प्रदेश में होने वाले चार नगर निगम के चुनावों को पार्टी चिन्ह पर करवाने की कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मांग की. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनावों के लिए पार्टी पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी. कांग्रेस नगर निगम के चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढ़ें:प्रदेश में 21 से 23 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना, येलो अलर्ट जारी
ये भी पढ़ें:बंगाल को 'सोनार बांग्ला' बनाना बीजेपी का लक्ष्य, ममता सरकार का जाना तयः जेपी नड्डा