शिमला: हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिए हैं और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी रैलियां व कार्यक्रम न करने की सलाह दी है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसके चलते कांग्रेस ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ किए जा रहे धरना प्रदर्शन को स्थगित करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि सीएम को भी कोरोना का संक्रमण कम करने के लिए रैलियां बंद कर देनी चाहिए.
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की वजह से सिरमौर में कोरोना फैला है, जबकि शिमला में भी बीजेपी नेता ने कोरोना फैलाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का स्टाफ भी कोरोना संक्रमित हो रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री को प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने चाहिए.
कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार से चीन बॉर्डर तक सड़क पहुंचाने की खबरों को लेकर मुख्यमंत्री से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें:बिलासपुर स्वतंत्रता दिवस समारोह में पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर होगें मुख्यातिथि- DC