हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मोदी-शाह की रैली पर कांग्रेस का पलटवार, इस बार जुमलेबाजी से मूर्ख नहीं बनेगी हिमाचल की जनता

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी की रैली को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने अमित शाह को प्रदेश की जनता से किए वादों का रिपोर्ट कार्ड पेश करने की सलाह दी है.

बीजेपी पर कांग्रेस का पलटवार.

By

Published : May 12, 2019, 11:08 PM IST

Updated : May 12, 2019, 11:23 PM IST

शिमला: हिमाचल में रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तीन रैलियां की और प्रदेश की जनता से किए वादों को पूरा करने की बात की. कांग्रेस ने अमित शाह के बयानों पर पलटवार करते हुए प्रदेश की जनता से किए वादों का रिपोर्ट कार्ड पेश करने की सलाह दी है.

वीडियो.

हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल और कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने पीएम मोदी और अमित शाह से पूछा कि 2014 में हिमाचल आ कर जो वादे किए थे उसका क्या हुआ है ? बीजेपी के इन नेताओं को अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर प्रदेश की जनता के सामने आना चाहिए था.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस पर बरसे अमित शाह, बोले- राहुल बाबा देशद्रोह की धारा हटाना चाहते हैं और हम कश्मीर से धारा 370

पाटिल ने कहा कि अमित शाह नेशनल हाइवे को लेकर हिमाचल की जनता को गुमराह करके गए है. उन्होंने कहा कि 69 हाइवे की बात कही गई थी लेकिन अब तक एक भी हाइवे का काम शुरू नही हुआ है. प्रदेश को 65 हजार करोड़ देने का दावा किया गया लेकिन वे पैसा कहा गया इसका जवाब भी उन्हें देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: मोदी लहर में भी हिमाचल के इस क्षेत्र में वोटर्स ने जमकर दबाया था नोटा, हर चुनाव में बढ़ रहा आंकड़ा

सोलन में सोमवार को होने वाली मोदी की रैली को लेकर रजनी पाटिल ने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 में भी इसी मैदान से सेब बागवानों से विदेशों से आने वाले सेब का आयात शुल्क बढ़ाने का वादा किया था. लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी कुछ नही हुआ. उन्होंने कहा कि 2014 में अमित शाह और मोदी ने जुमलेबाजी करके सत्ता में आए थे लेकिन इस बार प्रदेश की जनता इनकी जुमलेबाजी सुन कर मूर्ख नही बनने वाली है.

ये भी पढ़ें: 2014 में दर्ज था सबसे अधिक मतों से जीतने का रिकॉर्ड, इस लोकसभा चुनाव के मैच से हैं बाहर

वहीं, कुलदीप राठौर ने कहा कि पांच साल पहले मोदी अमित शाह ने हिमाचल की जनता से वादे किए थे. इन वादों का रिपोर्ट कार्ड ले कर आते तो अच्छा होता. उन्होंने कहा कि प्रदेश की मोदी शाह प्रदेश की जनता से आगे के लिए वादे कर रही है लेकिन पिछले वादों का क्या हुआ है उसके बारे में भी जनता को बताएं? राठौर ने कहा कि हिमाचल की जनता पिछली बार बहकावे में आई है लेकिन इस बार बीजेपी की झांसे में नहीं आने वाली है.

Last Updated : May 12, 2019, 11:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details