हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस लीडर अहमद पटेल के निधन पर शोक की लहर, राजीव शुक्ला, कुलदीप राठौर ने जताया दुख - हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला

कांग्रेस के सीनियर लीडर अहमद पटेल का आज निधन हो गया है. अहमद पटेल के निधन पर हिमाचल कांग्रेस में शोक की लहर है. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला, पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने शोक जताया है.

हिमाचल कांग्रेस नेता
हिमाचल कांग्रेस नेता

By

Published : Nov 25, 2020, 10:32 AM IST

शिमला: कांग्रेस के सीनियर लीडर अहमद पटेल का निधन हो गया है. अहमद पटेल को करीब एक महीने पहले करोना हुआ था. कांग्रेस के सीनियर लीडर की मौत की सूचना उनके बेटे ने ट्वीट करके दी है. कोरोना संक्रमित होने के बाद वह कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे.

हिमाचल कांग्रेस के नेता ने जताया शोक

अहमद पटेल के निधन पर हिमाचल कांग्रेस में शोक की लहर है. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला, पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने शोक जताया है.

राजीव शुक्ला ने जताया शोक

राजीव शुक्ला ने अपने शोक संदेश में कहा, ''अहमद पटेल का निधन देश और राजनीति दोनों को एक बहुत बड़ी क्षति है. वह भारतीय राजनीति के एक अध्याय थे. कांग्रेस को तो एक आघात है. उनके साथ काम किया. ऐसे समर्पित नेता मुश्किल से होते हैं.

'कांग्रेस ने अपने चाणक्य को खो दिया'

शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने अहमद पटेल के निधन पर शोक जताया है. विक्रमादित्य सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा, ''कोविड का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा. आज कांग्रेस पार्टी ने अपने चाणक्य को इस महामारी की वजह से खो दिया. हम सब के लिए यह बहुत ही दुखदायी खबर है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को इस गहरे सदमे से निकलने की ताकत दे.

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य का पोस्ट

अहमद पटेल के निधन की खबर अत्यंत दुःखद

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने कहा, "कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व उनके परिवारजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे.''

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details