हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोनिया गांधी ने हिमाचल के कांग्रेस नेताओं को पढ़ाया एकजुटता का पाठ, संगठन में नहीं होगा फेरबदल

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस पार्टी एक्शन मोड में आ गई है. इसी कड़ी में हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंगलवार को पार्टी सुप्रीमो सोनिया गांधी के साथ विशेष बैठक आयोजित की गई. बैठक में सोनिया गांधी ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं को एकजुट होकर काम करने की सख्त हिदायत दी है. इसके साथ ही बैठक में प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति को लेकर फीडबैक लिया गया.

Senior Himachal Congress leaders meeting with Sonia Gandhi
सोनिया गांधी के साथ हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक

By

Published : Mar 22, 2022, 7:08 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 8:09 PM IST

नई दिल्ली/शिमला:हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस भी प्रदेश में सत्ता में आने के लिए जोर-शोर से जुट गई है. इसी कड़ी में आजहिमाचल प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की सोनिया गांधी के साथ 10 जनपथ पर बैठक आयोजित की गई. शाम पांच बजे यह बैठक शुरू हुई. इस बैठक में पार्टी के 22 वरिष्ठ नेता में शामिल हुए. राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा और हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला भी बैठक में मौजूद रहे

विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में कांग्रेस: हिमाचल विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरेगी. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं को एकजुट होकर काम करने की सख्त हिदायत दी है. मंगलवार को दिल्ली में सोनिया गांधी ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बैठक की. ढाई घंटे तक चली बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, सांसद प्रतिभा सिंह, प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, महासचिव केसी वेणुगोपाल, सह प्रभारी संजय दत्त, गुरकीरत सिंह कोटली, तजेंद्र पाल सिंह बिट्टू, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, सुखविंद्र सिंह सुक्खू, आशा कुमारी, सुधीर शर्मा सहित कांग्रेस के विधायक मौजूद रहे.

सोनिया गांधी के साथ हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक.

पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि हाल ही में देश के पांच राज्यों में हुए चुनावों का उदाहरण भी दिया गया. उन्होंने कहा कि संगठन में आपसी गुटबाजी का यह समय नहीं है. गुटबाजी का नतीजा पार्टी पंजाब और उत्तराखंड चुनावों में भुगत चुकी है. सभी को एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरना होगा. संगठन में बिखराव न आए इसके लिए भी वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेदारी तय की गई है.

पार्टी के पूर्व विधायक, युवा नेता क्यों त्यागपत्र देकर आम आदमी पार्टी में जा रहे हैं इस पर भी चर्चा हुई. इस दौरान हाईकमान ने कहा कि संगठन पदाधिकारियों की जो भी नाराजगी है, उसे दूर करें ताकि संगठन में बिखराव न रहे. हिमाचल में मई महीने में नगर निगम शिमला के चुनाव (Shimla Municipal Corporation elections) होने हैं. पार्टी ने इन चुनावों को भी गंभीरता से लेने को कहा है.

संगठन में नहीं होगा फेरबदल:बैठक के दौरान संगठन में फेरबदल पर कोई भी चर्चा नहीं हुई है. ऐसे में कुलदीप सिंह राठौर फिलहाल अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. बैठक करीब 2 घंटे तक चली जिसमें सोनिया गांधी ने सभी नेताओं के सुझाव भी लिए और नेताओं को एकजुट होकर काम करने की सख्त हिदायत भी दी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ आज बैठक हुई है. बैठक में विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election ) के साथ ही शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर 2 घंटे तक चर्चा हुई. इस दौरान सभी नेताओं के बातों को सोनिया गांधी ने सुना और एकजुटता के साथ विधानसभा और नगर निगम के चुनाव लड़ने की निर्देश दिए.

'हिमाचल में कांग्रेस की बनेगी सरकार':बैठक में शामिल होने से पहलेकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि इस साल कांग्रेस की सरकार बनेगी. पार्टी एकजुट है, और विधानसभा चुनाव की तैयारी में पार्टी पूरी तरह से जुट गई है. कुलदीप राठौर ने कहा कि उपचुनाव में सीएम जयराम अपना गृह जिला तक नहीं बचा पाए. उपचुनाव में 4-0 से जीत कर पार्टी ने संदेश दे दिया है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सकार बनने जा रही है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राणा ने कहा कि चुनाव नजीदक है, ऐसे में आगे की रणनीति को लेकर बैठक बुलाई गई है. प्रदेश में सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे. राजेंद्र राणा ने कहा कि इस साल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

ये भी पढ़ें:शिमला में जल संकट: निगम का रोजाना सप्लाई का दावा फेल, कांग्रेस ने साधा निशाना

Last Updated : Mar 22, 2022, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details